अक्षय की पहली मराठी फिल्म की शूटिंग हुई शुरू , जाने अक्षय की नई फिल्म की क्या होगी कहानी
मराठी फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे अक्षय कुमार:
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मराठी फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे, जिसकी शूटिंग 6 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह अक्षय कुमार की पहली मराठी फिल्म है, जिसका नाम ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ है। अभिनेता ने एक खास पोस्ट साझा करके फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी और फिर कुछ देर बाद एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक में नजर आ रहे हैं।
शिवजी महाराज की फोटो शेयर करते हुए कहा
अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक फोटो शेयर की, जिसमें अक्षय कुमार की झलक साफ दिखाई दे रही हैं। अभिनेता ने लिखा, ‘आज मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौड़ले सात की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरण लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करूंगा। आशीर्वाद बनाए रखिएगा।’
अक्षय कुमार के अलावा यह एक्टर भी है शामिल
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जय दूधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकन, विराट मडके, हार्दिक दोशी, सत्या, नवाब खान और प्रवीण तारणे शामिल हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को चार भाषाओं मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।