अक्सर सफेद कपड़ों में नजर आने वाले अब्बास-मस्तान का एक भाई है लाइम लाइट से दूर , देखे Photos Inside

अब्बास- मस्तान बॉलीवुड की वो जोड़ी है जिसने सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। हमेशा एक-दूसरे के साथ ही नजर आने वाले अब्बास-मस्तान की एक दूसरे में जान बसती है।

abbas mustan is going to remake korean drama in hindi | फिर से संस्पेंस थ्रिलर का तड़का लगाने आ रहे हैं अब्बास-मस्तान, इस कोरियन फिल्म का बनाएंगे रीमेक

ये दोनों भाई सालों से बॉलीवुड पर राज करते आ रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी ‘अब्बास-मस्तान’ से जुड़ी कई सारी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

Akshay Kumar Starrer Khiladi Turns 29 Abbas Mustan Go On Total Recall | अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ी' के 29 साल पूरे, अब्बास-मस्तान ने कीं यादें ताजा

आपको बता दे की बहुत ही कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि इस जोड़ी का एक और सगा भाई है। जी हां, अब्बास- मस्तान का एक और सगा भाई है जो फिल्मों में तो अपने बड़े भाइयों की तरह ही सक्रिय हैं, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। यहां जिसकी बात हो रही है वो अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला के छोटे भाई हुसैन बर्मावाला हैं।

Abbas–Mustan - Wikipedia

हुसैन बर्मावाला अपने भाइयों के साथ ही फिल्मों में काम करते हैं। अब्बास बर्मावाला और मस्तान बर्मावाला जहां फिल्म डायरेक्टर हैं, तो वहीं हुसैन एक फिल्म एडिटर हैं। अपने भाइयों की ज्यादातर फिल्मों को हुसैन बर्मावाला ही एडिट करते हैं।

Trailer Launch Abbas Mastan Machine : अब्बास-मस्तान की फ़िल्म मशीन का ट्रेलर लांच, देखें तस्वीरें

बता दे की वह शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक की फिल्में एडिट कर चुके हैं। उन्होंने ‘दिल’, ‘बाजीगर’, ‘ऐतराज’ , ‘रेस’, ‘36 चाइना टाउन’, ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

बॉलीवुड के फिल्म निदेशक अब्बास-मस्तान ने दिया अवार्ड, बोली- उनके लिए यह गौरव का पल | Bollywood film director Abbas-Mustan gave the award, said – this moment of pride for him -

आपको एक खास बात बता दे की  हुसैन भले ही बहुत कम पब्लिक इवेंट में नजर आते हैं, लेकिन जब कभी भी वह अपने भाई अब्बास-मस्तान के साथ किसी भी पब्लिक इवेंट में दिखते हैं तो वह भी हमेशा सफेद कपड़ों में ही नजर आते हैं।

Abbas-Mustan paid an unthinkable amount for 'Tu Cheez Badi Hai Mast' rights

सफेद कपड़ा इन भाइयों की पहचान बन चुका है। कहा जाता है कि कपड़े चुनने में ज्यादा वक्त जाया न हो इसी वजह से ये तीनों हमेशा सफेद कपड़े ही पहनते हैं।

Here comes the son!

अगर अब्बास-मस्तान की बात करें तो ये जोड़ी ‘हमराज’, ‘टार्जन :द वंडर कार’, ‘ऐतराज’, ‘सोल्जर’, ‘बादशाह’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘अजनबी’, ‘खिलाड़ी’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी है। अब्बास- मस्तान ने शिल्पा शेट्टी, प्रीति जिंटा और बिपाशा बसु जैसी कई एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *