हाउसफुल 5 और वेलकम 3 बनने जा रहा है अक्षय की एक और फिल्म का सीक्वल , जाने कौनसी है ये Film
आने वाले वर्षों में अगर अक्षय कुमार की एक के बाद एक सीक्वल फिल्में पर्दे पर दिखाई देने वाली है । बीते कुछ महीनों में उनकी हाउसफुल 5, वेलकम 3, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 की तो चर्चा और घोषणा हुई। अब उनकी एक और फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है।
आपको बता दे की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल और लारा दत्ता अभिनीत 2006 की कॉमेडी थ्रिलर भागम भाग का सीक्वल बनाने की योजना पर का शुरू हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और नीरज वोरा ने इसे लिखा था।
भागम भाग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और आलोचकों से इसे मिली-जुली समीक्षा मिली। यह फिल्म मलयालम फिल्म मन्नार मथाई स्पीकिंग पर आधारित थी। हालांकि यह मलयालमय फिल्म 1958 की हॉलीवुड क्लासिक वर्टिगो से प्रेरित थी।
बता दे की फिल्म एक थिएटर ग्रुप की कहानी है, जो एक शो के लिए लंदन जाता है, लेकिन एक मर्डर मिस्ट्री और ड्रग रैकेट में शामिल हो जाता है। अक्षय कुमार ने आर्ट-ग्रेजुएट बंटी नाम के युवक की भूमिका निभाई है, जो नाटक में लीड रोल निभाना चाहता है।
वहीं गोविंदा ने बबला नामक ऐसे अनपढ़ व्यक्ति बने थे, जिसकी इच्छा भी हीरो बनने की होती है, जबकि परेश रावल ने थिएटर ग्रुप के मालिक चंपक चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी। फैसला उसे ही करना है कि नाटक में हीरो कौन बनेगा।
बता दे की फिल्म में राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी, रजाक खान, शरत सक्सेना और असरानी जैसे कलाकार थे।
मीडिया की खबरों माने तो सीक्वल पर काम किया जा रहा है और कास्टिंग जल्द ही शुरू होगी। देखना यह होगा कि निर्माता क्या पुरानी कास्ट को ही सीक्वल में रखेंगे या फिर इसे नए सिरे से प्लान किया जाएगा।
बता दे की फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि क्या प्रियदर्शन निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे या निर्देशक भी बदला जाएगा। भागम भाग वह आखिरी फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार और गोविंदा ने साथ काम किया।