जब अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद पूरी तरह बदल गई एक्ट्रेस की ज़िन्दगी , जाने क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी : देखे Photos
अजय देवगन की फिल्म ‘दिलवाले’ साल 1994 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके अलावा सुनील शेट्टी और रवीना टंडन का अहम रोल था। फिल्म के गाने के अलावा रवीना टंडन के साथ अजय देवगन की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था। रवीना टंडन के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगी थीं।
अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो अजय देवगन और रवीना टंडन ने तब तक एक-दूसरे को डेट किया, जब तक एक्टर करिश्मा कपूर के प्यार में नहीं पड़ गए। ब्रेकअप के तुरंत बाद, दोनों सितारों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों को खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए देखा गया।
बता दे की रवीना टंडन ने कई इंटरव्यू में अजय को डेट करने की बात स्वीकारी है। कहते हैं कि दोनों एक-दूसरे को प्यार भरे खत लिखा करते थे, लेकिन अजय देवगन ने इन सब बातों को झुठला दिया और एक्ट्रेस को मानसिक इलाज की सलाह दे डाली। जब रवीना ने उन लव लेटर्स का जिक्र किया, तो अजय ने उन्हें पब्लिश करने के लिए कहा।
इतना ही नहीं, रवीना ने बताया कि वे ब्रेकअप से इतना टूट गई थीं कि उन्होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी। अजय देवगन ने 1994 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि रवीना उनकी बहन की दोस्त थीं और वे उनके कभी क्लोज नहीं थे। रवीना की खुदकुशी वाली बात को अजय ने पब्लिसिटी स्टंट बताया।
आपको बता दे की अजय ने रवीना को झूठी बताया और कहा कि इसी वजह से उनकी बातों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। कहते हैं कि अजय से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों एक-दूसरे को लेकर इतना सीरियस हो गए थे कि उन्होंने सगाई कर ली थी, हालांकि अक्षय के साथ भी उनका ब्रेकअप हो गया।
48 साल की रवीना को आखिर में प्यार अनिल थडानी के रूप में मिला, जिनसे उन्होंने 22 फरवरी 2004 को शादी की थी। रवीना ने शादी से पहले 2 लड़कियों को गोद लिया था। शादी के बाद, वे दो बच्चों की मां बनीं।