अजय देवगन के पिता वीरू देवगन थे शानदार स्टंट डायरेक्टर , शंहशाह, दिलवाले जैसी बेहतरीन फिल्मे बनाई
बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन :
वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंन 80 फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर के रुप में काम किया है।
1.’हिम्मतवाला’- 1983
हिम्मतवाला 1983 में बनी थी। जिसमें श्रीदेवी और जितेंद्र थे। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में काफी चली थी।
2.’शहंशाह’-1988
साल 1988 में आई फिल्म ‘ शहंशाह’ का ”रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहशाह” अमिताभ बच्चन का डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में राज़ करता है।
3.’दिलवाले’-1994
साल 1994 ‘दिलवाले’ पहली फिल्म अपने बेटे अजय देवगन के साथ बनाई थी। जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में भी स्टंट डारेक्टर थे।
4.’दिलजले’-1996
साल 1996 में आई फिल्म ‘दिलजले’ में भी वीरु देवगन स्टंट डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोड में थे।
5.हिंदुस्तान की कमस- 1999
साल 1999 में आईं फिल्म ‘हिंदुस्तान की कमस’ में भी डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन और उर्मिला मातोंड़कर भी थे।