अजय देवगन के पिता वीरू देवगन थे शानदार स्टंट डायरेक्टर , शंहशाह, दिलवाले जैसी बेहतरीन फिल्मे बनाई

बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन :

वीरु देवगन को एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्होंन 80 फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर के रुप में काम किया है।

1.’हिम्मतवाला’- 1983

हिम्मतवाला 1983 में बनी थी। जिसमें श्रीदेवी और जितेंद्र थे। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में काफी चली थी।

2.’शहंशाह’-1988

साल 1988 में आई फिल्म ‘ शहंशाह’ का ”रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते है नाम है शहशाह” अमिताभ बच्चन का डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में राज़ करता है।

3.’दिलवाले’-1994

साल 1994 ‘दिलवाले’ पहली फिल्म अपने बेटे अजय देवगन के साथ बनाई थी। जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में भी स्टंट डारेक्टर थे।

4.’दिलजले’-1996

साल 1996 में आई फिल्म ‘दिलजले’ में भी वीरु देवगन स्टंट डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोड में थे।

5.हिंदुस्तान की कमस- 1999

साल 1999 में आईं फिल्म ‘हिंदुस्तान की कमस’ में भी डायरेक्टर थे। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, अमिताभ बच्चन, सुष्मिता सेन और उर्मिला मातोंड़कर भी थे

 

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *