मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ से कमबैक कर रही है ऐश्वर्या राय बच्चन, निभा रही है विलेन का किरदार

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन : 

ऐश्वर्या राय बच्चन, मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के साथ अपनी वापसी कर रही हैं . उनकी वापसी दमदार होगी । इसका वादा, फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन का पोस्टर कर रहा है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ‘नंदिनी’ के निगेटिव किरदार में दिखाई देंगी। पोन्नियिन सेलवन, 1955 में लिखी एक तमिल नॉवेल पर आधारित है। ये किताब, दक्षिण के शक्तिशाली चोला वंश और उसके शासक राजाराज चोला की कहानी है।

ऐश्वर्या राय बनी खलनायिका

पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय खलनायिका का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या राय बच्चन ऐसा किरदार निभा रही हों। उन्होंने धूम 2 और खाक़ी में भी ग्रे शेड के किरदार निभाए थे लेकिन पहली बार वो पूरी तरह से विलेन की भूमिका में दिखाई देंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार परदे पर 2018 में ‘फन्ने खां’ नाम की फिल्म में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनका रोल ज़्यादा बड़ा नहीं था। इससे पहले वो 2016 में करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल’ में सपोर्टिंग भूमिका में दिखाई दीं। अब फैन्स पोन्नियिन सेलवन में उन्हें निगेटिव किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।

नंदिनी से ही मिला था स्टारडम

मणि रत्नम की फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नंदिनी के किरदार में दिखाई देंगी। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि नंदिनी के किरदार ने ही ऐश्वर्या राय को करियर में पहले भी रातों रात स्टारडम दिया था। उनके करियर की सबसे सफल फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में भी ऐश्वर्या राय के किरदार का नाम नंदिनी ही था। अब देखना है कि इस बार ये नंदिनी का निगेटिव किरदार ऐश्वर्या राय के करियर को कौन सी दिशा देता है।

पीरियड ड्रामा है फिल्म पोन्नियिन सेलवन  

ऐश्वर्या राय बच्चन और पीरियड ड्रामा का साथ पोन्नियिन सेलवन एक पीरियड ड्रामा है लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार पीरियड ड्रामा नहीं कर रही हैं। इससे पहले उनका सबसे यादगार पीरियड ड्रामा था आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर ‘ में जहां उन्होंने जोधा बाई का खूबसूरत किरदार निभाया था। वहीं ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद संजय लीला भंसाली के साथ ऐश्वर्या राय की ‘देवदास’ भी एक पीरियड ड्रामा थी। 

हिंदी कमबैक का इंतज़ार ऐश्वर्या राय के हिंदी फिल्मों के कमबैक के लिए अभिषेक बच्चन के साथ दो फिल्मों के लिए उनका नाम जुड़ा। पहला था अभिमान रीमेक लेकिन ये फिल्म कानूनी दांव पेंच में फंस गई क्योंकि किसी को नहीं पता इस फिल्म के लीगल राइट्स किसके पास हैं। दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन से भी दोनों का नाम जुड़ा। इस फिल्म की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द गिर्द घूमती है। लेकिन फैंटम फिल्म्स के टूटने के बाद ये फिल्म भी डिब्बाबंद हो गई। हाल ही में शाहरूख खान की जवान से भी उनका नाम जुड़ा लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये ऑफर ठुकरा दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *