एयरपोर्ट से लेकर शाहरुख खान के घर तक हमेशा उनके साथ नजर आने वाली पूजा ददलानी , जाने कौन है पूजा : देखे Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान का परिवार भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। वहीं शाहरुख खान के साथ अक्सर एक महिला नजर आती है जो उनके छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम को देखती है।

कौन हैं पूजा ददलानी जो दिन-रात शाहरुख़ के लिए करती है मेहनत? हर महीने कमाती है करोड़ों रुपए

आपको बता दे की किसी भी इवेंट, पार्टी, फंक्शन या फिर IPL तक में ये महिला उनके साथ पहुंचती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली यह महिला कौन है और क्या करती है? तो आइए जानते हैं

कौन हैं पूजा ददलानी जो दिन-रात शाहरुख़ के लिए करती है मेहनत? हर महीने कमाती है करोड़ों रुपए

दरअसल, ये महिला कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की मैनेजर है जिनका नाम पूजा ददलानी है। बता दे पूजा ददलानी अक्सर शाहरुख खान की परछाई बनकर रहती है। यह एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक हमेशा शाहरुख खान के साथ नजर आती है। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान भी अक्सर पूजा ददलानी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

जानिए कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी? जिस पर एनसीबी ने लगाए हैं गंभीर आरोप | who is Shahrukh Khan's manager Pooja Dadlani? On which NCB has made serious allegations -

बता दे पूजा ददलानी साल 2012 से शाहरुख खान का काम देख रही है। वह शाहरुख खान के ब्रांडस के साथ कनेक्ट और कंपनियों के साथ लीगल और बिजनेस रिलेटेड इंगेजमेंट से जुड़े काम का ख्याल रखती है।

शाहरुख खान के साथ दिखने वाली पूजा ददलानी की Net Worth सुन उड़ जाएंगे आपके होश

वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल हुई थी तब भी पूजा ददलानी ने अकेले ही सारा काम संभाला था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर आर्यन खान को छुड़ाने की पूरी कोशिश की थी।

Pooja Dadlani - Wiki, Height, Family, Career and more

इतना ही नहीं बल्कि एक बार तो पूजा आर्यन खान के लिए रोती हुई भी नजर आई थी। पूजा शाहरुख खान के अन्य कामों के साथ-साथ उनकी IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी मैनेज करने का काम करती है। ऐसे में पूजा ददलानी काफी पॉपुलर हो चुकी है।

Pooja Dadlani Wiki, Age, Husband, Children, Family, Biography & More - WikiBio

बता दे की  इतना ही नहीं बल्कि करण जौहर, जूही चावला, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ उनका उठना -बैठना होता है। शाहरुख खान की सबसे लॉयल एंप्लॉय होने की वजह से पूजा ददलानी किसी सेलब्स से कम नहीं है और खुद भी करोड़ों की मालकिन है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *