एयरपोर्ट से लेकर शाहरुख खान के घर तक हमेशा उनके साथ नजर आने वाली पूजा ददलानी , जाने कौन है पूजा : देखे Photos
बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान का परिवार भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। वहीं शाहरुख खान के साथ अक्सर एक महिला नजर आती है जो उनके छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम को देखती है।
आपको बता दे की किसी भी इवेंट, पार्टी, फंक्शन या फिर IPL तक में ये महिला उनके साथ पहुंचती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली यह महिला कौन है और क्या करती है? तो आइए जानते हैं
दरअसल, ये महिला कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की मैनेजर है जिनका नाम पूजा ददलानी है। बता दे पूजा ददलानी अक्सर शाहरुख खान की परछाई बनकर रहती है। यह एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक हमेशा शाहरुख खान के साथ नजर आती है। इतना ही नहीं बल्कि शाहरुख खान भी अक्सर पूजा ददलानी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
बता दे पूजा ददलानी साल 2012 से शाहरुख खान का काम देख रही है। वह शाहरुख खान के ब्रांडस के साथ कनेक्ट और कंपनियों के साथ लीगल और बिजनेस रिलेटेड इंगेजमेंट से जुड़े काम का ख्याल रखती है।
वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल हुई थी तब भी पूजा ददलानी ने अकेले ही सारा काम संभाला था। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर आर्यन खान को छुड़ाने की पूरी कोशिश की थी।
इतना ही नहीं बल्कि एक बार तो पूजा आर्यन खान के लिए रोती हुई भी नजर आई थी। पूजा शाहरुख खान के अन्य कामों के साथ-साथ उनकी IPL की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी मैनेज करने का काम करती है। ऐसे में पूजा ददलानी काफी पॉपुलर हो चुकी है।
बता दे की इतना ही नहीं बल्कि करण जौहर, जूही चावला, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ उनका उठना -बैठना होता है। शाहरुख खान की सबसे लॉयल एंप्लॉय होने की वजह से पूजा ददलानी किसी सेलब्स से कम नहीं है और खुद भी करोड़ों की मालकिन है।