फ़िल्म ‘डॉन’ के लिए अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि ये स्टार्स थे मेकर्स की पहली पसंद , जाने पूरा किस्सा

फ़िल्म “डॉन”  का अनसुना किस्सा : 

कुछ फ़िल्में यादगार होती हैं। जिनका ज़िक्र हर दशक में किया जाता है। जिनमें से एक है 1978 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “डॉन”  ये फ़िल्म उस दशक की सुपरहिट फ़िल्म थी। क्राइम एक्शन थ्रिलर से परिपूर्ण फ़िल्म “डॉन” के निर्देशक का नाम चंद्र बरोट है। जिन्होंने डॉन के अलावा “प्यार भरा दिल”, “आश्रिता” जैसी कई फ़िल्मों का निर्देशन किया है। क्या आप जानते है अमिताभ बच्चन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे बल्कि कोई और था। तो चलिए इस राज़ पर से पर्दा उठाते हैं और आज हम आपको फ़िल्म “डॉन” का किरदार अमिताभ से पहले कौन निभाने वाला था। उसके बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी 

फ़िल्म डॉन 1978 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में से एक थी। जिसमें अमिताभ बच्चन, ज़ीनत अमान, प्राण, इफ़्तिख़ार, हेलन समेत कई किरदारों ने अहम रोल निभाया थे । कुछ सालों बाद इस फ़िल्म की रीमेक में बॉलीवुड के किंग खान उर्फ़ शाहरुख़ खान ने ख़लनायक की भूमिका निभाई थी। 1978 में फ़िल्म “डॉन” बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी थी।

अभिताभ बच्चन से पहले बॉलीवुड के इन स्टार्स को ऑफर हुई थे फिल्म 

बॉलीवुड में अमिताभ को सदी के महानायक के नाम से जाना जाता है। उनकी आवाज़, एक्टिंग और स्टाइल कमाल की हैं। लेकिन ये बात भी सच है की फ़िल्म ‘डॉन’ के लिए अमिताभ पहली पसंद नहीं थे । एक पुराने इंटरव्यू के दौरान  फ़िल्म के मेकर्स ने बताया था कि, ” दरअसल, सबसे पहले ये फ़िल्म देव आनन्द, जीतेंद्र और यहां तक की धर्मेंद्र को भी ऑफर की गई थी । लेकिन उन तीनों ने ये फ़िल्म करने से इनकार कर दिया था” । 

बिना टाइटल की फ़िल्म थी  

इस ब्लॉकबस्टर फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कोई नाम तय नहीं किया गया था। सब इस फ़िल्म को “डॉन वाली स्क्रिप्ट” के नाम से जानते थे। इतनी मशक्क़त के बाद ये फ़िल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई। हैरानी की बात ये है कि, इस फ़िल्म की सरहाना आज तक हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *