पिता-पुत्र के रिश्ते पर बनी अभिताभ बच्चन की ये सुपरहिट फिल्मे , कभी पिता तो कभी पुत्र बन किया शानदार अभिनय
महानायक अमिताभ बच्चन :
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने तरह-तरह के विषयों पर फिल्में की हैं। आज हम आपको अमिताभ के उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने पिता-पुत्र के रिश्ते को दिखाया गया है। किसी फिल्म में वे बेटे के रूप में दिखे तो किसी फिल्म में पिता के किरदार में लोगो का खूब दिल जीता। उनकी ये फिल्में पिता-पुत्र के संबंध को अलग-अलग प्रोजेक्शन से दिखलाती है।
1. शक्ति (1982)
शोले और शान के निर्देशक रमेश सिप्पी ने उस समय के सुपरस्टार अमिताभ और दिलीप कुमार को बड़े पर्दे पर एक साथ लाकर इतिहास रच दिया था। इस फ़िल्म में दिलीप कुमार के साथ पहली बार काम करने को लेकर अमिताभ बेहद नर्वस थे। फ़िल्म में पुलिसवाले पिता और अपराधी बेटे के बीच के रिश्तों को भावनात्मक रूप से दिखाया है। जहां दिलीप कुमार फ़र्ज़ की सुनते हैं, वहीं अमिताभ को बचपन के एक हादसे के कारण पिता से नफरत होंने लगती है। इस फ़िल्म के बाद दिलीप कुमार और अमित जी कभी साथ मे नही दिखे।
2. शराबी (1984)
अमिताभ को एंग्री यंग मैन का तमगा दिलाने वाले कमाल के निर्देशक प्रकाश मेहरा ने ये फ़िल्म बनाई। कहानी के अनुसार प्राण बिजनेसमैन हैं लेकिन पत्नी की मृत्यु के बाद अपने बेटे को वक़्त नही दे पाते, साथ ही उसकी उपेक्षा करते हैं। इसलिए बेटा बड़ा होकर शराबी बन जाता है। एक सीन में शराबी अमिताभ अपने पिता को संवाद कहता है, “शराब की बोतल पर अगर मैं लेबल की तरह चिपक गया हूँ, तो उस लेबल को चिपकाने वाले आप हैं।” इस फ़िल्म में जबरदस्त कलाकार ओमप्रकाश को खूब पसंद किया गया था।
3. वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाइम (2005)
फ़िल्म में अमिताभ गरीब परिवार से आकर बहुत बड़ी कंपनी बनाते हैं और अपने ‘आदित्य यानी अक्षय’ को खुली आज़ादी देते हैं। एक दिन जब ‘ईश्वर’ यानी अमिताभ को पता चलता है कि उनके पास बहुत कम वक्त बचा है तो वे अपने बेटे को ज़िम्मेदारियों का अहसास करवाने के लिए घर से बाहर निकाल देते हैं। विपुल अमृतलाल शाह की इस फ़िल्म के लिए अक्षय ने कुत्तों के साथ एक्शन सीन दिया था। बाप-बेटे की इस कहानी को देखकर हर कोई रो पड़ेगा। फ़िल्म में हंसाने के लिए बोमन ईरानी और राजपाल यादव का तड़का भी लगा हुआ है।
4. पा (2009)
फिल्म ‘पा’ में अमिताभ को 13 वर्षीय बालक के रूप में दिखाया गया था , जो प्रोजेरिया नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। कमाल की बात ये है फ़िल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन, उनके पिता बने हुए थे। ‘पा ‘के लिए अमिताभ को प्रोस्थेटिक्स मेकअप के लिए बहुत समय लगाना पड़ता था। फ़िल्म में शानदार अभिनय के लिए अमिताभ को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
5. 102 नॉट आउट (2018)
‘ओह माय गॉड’ जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक गुजराती नाटक से प्रेरित होकर इस फ़िल्म का निर्माण किया। फ़िल्म में अमिताभ 102 साल के बाप और ऋषि कपूर 75 वर्ष के बेटे बने हुए थे। दोनों बाप-बेटे व्यक्तित्व के मामले में बिल्कुल उलट हैं। इस फ़िल्म में ऋषि कपूर को उनके बेटे की भूमिका में दिखाकर उमेश शुक्ला ने लोगों को हैरान कर दिया था।