अभिनेत्री काजोल की इस बात पर की ‘उनकी कमर 24 इंच की नहीं और ना छाती 36.., से उठे थे बॉलीवुड पर सवाल
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल :
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन ये भी सच है कि काजोल हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। हाल ही में, काजोल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिनेत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर बॉलीवुड में फिजिकल अपीयरेंस पर बात की। इस इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि ‘एक समय था जब फिल्मों में फिजिकल अपीयरेंस से ही करियर बनाया जा सकता था लेकिन ओटीटी ने सब कुछ बदल दिया है’।
ओटीटी प्लेटफार्म ने कई अभिनेत्रियों का गेम चेंज किया
काजोल ने कहा कि ओटीटी ने कई अभिनेत्रियों का गेम चेंज किया है। एक समय था जब फिल्मों का सफल होना काफी आसान था क्योंकि मनोरंजन का एक सहारा सिर्फ सिनेमाघर हुआ करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज ओटीटी के जरिए सभी के पास काम है। काजोल ने ये भी कहा कि आज के समय में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें ओटीटी ने स्टेज दिया है जहां वह अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।
आज मशहूर होने के तरीके बदल गए है
अभिनेत्री ने आगे कहा कि अब वह अपने हक से स्टार्स बन रहे हैं। बेशक उनकी कमर 24 इंच की नहीं है या छाती 36 और 46 की नहीं है। काजोल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं। सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए काजोल ने बताया कि पहले सिर्फ मशहूर लोग ही बड़े पर्दे पर आते थे। लेकिन आज चीजें बदल गई हैं। आज फेमस होने के कई तरीके हैं। आप बाल बनाने से लेकर नाखून बनाने तक से मशहूर हो सकते हैं। फेम शब्द आजकल काफी आम हो गया है।
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए अप्रोच हुई काजोल
बता दें कि काजोल बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि काजोल को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए अप्रोच किया गया है। इसका पहला पार्ट साल 2018 में ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ था। इस सीरीज में चार कहानियां दिखाई गई थीं, जिसमें बोल्ड सीन्स भरकर परोसे गए थे। इन सीन्स ने फैंस के बीच भी हंगामा मचा दिया था। ऐसे में अब अगर इस सीरीज के दूसरे पार्ट में काजोल नजर आती हैं, तो फैंस के लिए यह ट्रीट होगी।