अगले साल आएगा सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ , रणवीर सिंह बनेंगे बॉलीवुड के शक्तिमान
मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’ :
मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’ अब 25 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। जी हां, नब्बे के दशक का चर्चित धारावाहिक ‘शक्तिमान’ अब फिल्म का रूप लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में रणवीर सिंह, पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री उर्फ ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि ‘ओम राउत’ इस एक्शन एंटरटेनर का निर्देशन करेंगे।
‘ओम राउत’ की ‘आदिपुरुष’ होगी अगले साल रिलीज़
बता दें कि ‘ओम राउत’ ने अजय देवगन अभिनीत ‘ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन किया था। ओम वर्तमान में भगवान राम पर आधारित एक कथा ‘आदिपुरुष’ पर काम कर रहे हैं। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जिसमें प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओम राउत ‘आदिपुरुष’ के बाद ही ‘शक्तिमान’ पर काम शुरू करेंगे। यानी शक्तिमान की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।