आदिपुरुष की कंट्रोवर्सी का असर Bollywood की कई फिल्मों पर , क्या मुश्किल में है डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’

डायरेक्टर नितेश तिवारी के रामायण पर फिल्म बनाने का प्रोजेक्ट मुश्किलों में नजर आ रहा है। फिल्म की शूटिंग 2023 के अंत तक शुरू होनी थी। फिल्म को मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे।

Adipurush Controversy; Director Nitesh Tiwari On Hindu Mythological Ramayana | आदिपुरुष कंट्रोवर्सी के बाद बोले डायरेक्टर नितेश तिवारी- मेरी फिल्म से किसी की भावना आहत नहीं ...

लेकिन, फिल्म आदिपुरुष पर हुई कंट्रोवर्सी और फिल्म के फेलियर को लेकर प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद चल रहे थे। इस वजह से अब ये टीम इस प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं करेगी। अब फिल्म के प्रोडक्शन में अभी और देरी हो सकती है।

रिपोर्ट्स की माने तो नितेश तिवारी तीन पार्ट की सीरीज में रामायण पर फिल्म बनाने के प्लान के साथ काम कर रहे थे।

Director Nitesh Tiwari is making a film on Ramayana | सीता के रोल में दिख सकती हैं तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी, राम का किरदार निभाएंगे रणबीर - Dainik Bhaskar

अब तक फिल्ममेकर्स की तरफ से राम-सीता के रोल की कास्टिंग को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। फिल्म में राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में देरी होने की वजह से रणबीर भी अब इस प्रोजेक्ट में खास इंटरेस्टेड नहीं हैं।

Sai Pallavi की इन फिल्मों ने मचाया धमाल | Sai Pallavi Best Movies | HerZindagi

वहीं, सीता के किरदार के लिए तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म को नितेश तिवारी के साथ रवि उद्यावर को-डायरेक्ट करेंगे।

रामायण हमारी भावना, इसके किरदारों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं', Adipurush पर 'लक्ष्मण' ने जताई आपत्ति | Ramayan lakshman fame sunil lahiri reaction on Adipurush teaser Raavan Look ...

बता दे की बीते दिन ये खबर आई थी कि सीता के रोल के लिए साई पल्लवी का लुक टेस्ट नवंबर में किया जाना है। इससे पहले दीपिका पादुकोण और फिर आलिया भट्ट को मां सीता के रोल के लिए कास्ट करने की बात सामने आई थी। हालांकि, इटाइम्स के मुताबिक डायरेक्टर ने कभी भी आलिया भट्ट को ये रोल ऑफर नहीं किया था।

आदिपुरुष'' के विवाद के बीच ''रामायण'' के नितेश तिवारी ने किया दावा- मेरी फिल्म से किसी की भावनाएं आहत नहीं होंगी - nitesh tiwari claimed my film ramayana will not hurt ...

फिल्म में रावण के रोल के लिए KGF एक्टर नवीन कुमार गौड़ा के लुक टेस्ट की बात सामने आई है। हालांकि, अब तक इस रोल के लिए लीड एक्टर के नाम की पुष्टि नहीं हुई है।  फिर कुछ दिन बाद ये खबर आई थी कि डायरेक्टर ने रावण के रोल में KGF एक्टर यश उर्फ नवीन कुमार गौड़ा को चुना है लेकिन यश ने नेगेटिव रोल करने से मना कर दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *