अधूरी प्रेम कहानी : क्या आप जानते है संजय लीला भंसाली थे कभी इस कोरियोग्राफर के प्यार में थे लट्टू , आज 60 की उम्र में भी हैं सिंगल

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्मों में अक्सर लव स्टोरी को बेहद खूबसूरती से पेश किया जाता रहा है। उनकी ज्यादातर फिल्में न सिर्फ दर्शकों को पसंद आती हैं, बल्कि पर्दे पर भी धमाल मचाचती हैं। यही वजह है कि हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्मों का हिस्सा बनने की ख्वाहिश हर एक्टर और एक्ट्रेस की होती है। संजय लीला भंसाली इंडस्ट्री में लंबे अरसे से सक्रिय हैं और उन्होंने अब तक ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘सांवरिया’, ‘ब्लैक’, ‘गुज़ारिश’, ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।

Sanjay Leela Bhansali birthday: The boy from a chawl who grew up to make extravagant epics | Entertainment News,The Indian Express

इसके बाद संजय ने अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी’ का निर्देशन किया। बॉक्सऑफिस पर ये फिल्म भी सुपरहिट गई थी। इसके बाद से संजय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ अब तक कि सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। इसके बाद से संजय ने लगातार कई लव स्टोरी बनाईं। संजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो प्रेम कहानियां ‌इसलिए बनाते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी में कोई प्यार नहीं हैं।

It's over!

संजय की ये बात बिलकुल सच है। उनकी फिल्मी दुनिया जितनी रंगीन दिखाई देती है उनकी असल जिंदगी उतनी ही ब्लैक एंड व्हाइट है। संजय आज 54 साल के हो गए हैं लेकिन उन्होंने आज‌तक शादी नहीं की। संजय का कहना है कि उनका अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी थी। वो समय था जब संजय ‘हम दिल दे चुके सनम’ का निर्देशन कर रहे थे।

When Sanjay Leela Bhansali Revealed Why He Is Single And Shared His Idea Of Falling In Love

इस फिल्म की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से संजय को प्यार हो गया। मीडिया में भी दोनों के अफेयर की खूब खबरें  आईं। इतना ही नहीं खबरें तो ये भी थीं कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। लेकिन दोनों ने कभी अपने प्यार को खुलकर नहीं कबूला। संजय हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाकर रखते हैं। शादी की बात उनके रिश्तेदारों की तरफ से सामने आई थी। लेकिन जब वैभवी की बहन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया।

Vaibhavi Merchant Had Affair With Sanjay Leela Bhansali But They Broken Off | Sanjay Leela Bhansali के साथ था कोरियोग्राफर Vaibhavi Merchant का अफेयर, टूटी सगाई तो अब तक दोनों ने नहीं की किसी और से शादी

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। इसके बाद संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट एक साथ पब्लिक प्लेस पर भी स्पॉट किए जाने लगे थे। इतना ही नहीं, दोनों इस फिल्म के प्रीमियर पर भी एक साथ पहुंचे थे और दोनों को इस तरह साथ देखकर हर कोई हैरान रह गया था, जिसके बाद ही दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं जोरों पर थीं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि मार्च 2008 में दोनों शादी करने वाले थे, जिसकी तैयारियां भी चल रही थीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *