सोनम के बेटे के नामकरण को लेकर हो रहे है विवाद , जानिए क्या नाम रखा एक्ट्रेस ने
भगवन के नाम पर रखा बेटे का नाम:
बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहतरीन एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर मां बन चुकी हैं जो की एक एक्ट्रेस भी है। उन्होंने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद उन्होंने हाल में अपने बेटे का नामकरण किया है। खास बात ये है कि सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम एक हिंदू भगवान के नाम पर रखा है, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही फैंस को उनके बेटे की पहली झलक भी देखने को मिली। हालांकि, बेटे का चेहरा नजर नहीं आया, लेकिन सोनम कपूर ने जो फोटो शेयर की है ये उनके बेटे की सोशल मीडिया पर पहली फोटो है।
बेटे के नामकरण पर सोनम ने की फोटो शेयर
अपने बेटे के नामकरण के मौके पर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें सभी पीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपने बेटे का नाम भी रिवील किया है। सोनम ने फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सार कैप्शन डाला, जिसमें वो लिखती हैं ‘उस शक्ति की भावना में जिसने हमारे जिंदगी को एक नया अर्थ दिया है’।
सोनम ने कहा
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं कि ‘हनुमान और भीम की भावना में जो साहस और शक्ति का प्रतीक हैं। सबसे पवित्र, जीवनदायिनी और उन सभी चीजों के लिए जो हमारी हैं। इन सब की भावना में हम हमारे बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं’। जी हां, एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है, जिसका मतलब बताते हुए उन्होंने लिखा कि ‘वायु पांच तत्वों में से एक है और वायु हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं’।
फंस फोटो को देख कर रहे तारीफ
साथ ही जो फोटो सोनम और आनंद ने शेयर की है उसमें बेटा वायु भी नजर आ रहा है। साथ ही आनंद, सोनम को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस फोटो में तीनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। साथ ही फैंस को उनके बेटे का नाम भी खूब पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ यूजर्स इस खास मौके पर भी उनको ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
ट्रोल करते हुए कुछ यूज़र्स ने कहा
कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘लोगों को खूश करने के लिए हिंदू भगवान पर नाम रखा है’, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘नाम रखने से कुछ नहीं होगा अच्छे आदर्श, शिक्षा और संस्कार भी होने चाहिए’। खैर, जो भी हो लेकिन एक्ट्रेस के परिवार वालों को साथ-साथ उनके फैंस लगातार एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं।