एक्टर महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर , अनुपम खेर की शेयर वीडियो में एक्ट्रेस हुई इमोशनल
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी :
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक्टर अनुपम खेर ने दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें महिमा चौधरी नजर आ रही हैं। अनुपम इस वीडियो में उनके कैंसर के बारे में पूछते हैं। तब महिमा अपनी और अनुपम खेर की वो बात याद करती हैं जब उन्होंने एक्टर को अपने कैंसर की जानकारी दी थी।
अनुपम खेर ने की पुस्टि
महिमा बताती हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक दिन यूएसए से फोन किया और एक फिल्म का ऑफर दिया लेकिन महिमा थोड़ा हिचकिचाईं और कहा कि क्या हो अगर वो सेट पर विग पहनकर आएं तो अनुपम ने कहा कि नहीं जैसे हो वैसे ठीक हो। लेकिन जब महिमा ने एक्टर को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और इस वजह थेरेपी के चलते उन्हें बाल कटवाने पड़े।
एक्ट्रेस टूटने लगी थीं
अनुपम की शेयर की हुई वीडियो में महिमा ने बताया है कि वो साल में रेगुलर चेकअप कराती थीं और तब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर हो गया है। ये बात पता चलते है ही एक्ट्रेस टूटने लगी थीं लेकिन उन्हें उनके आसपास के लोगों और यहां तक कि दूसरे कैंसर के मरीजों से राहत मिली और अब वो बिना डरे अपना इलाज करवा रही हैं।