अमरीश पूरी के वो शानदार किरदार जिनको भूलना है नामुमकिन , जिनके डायलॉग्स रहेंगे हमेशा लोगो की जुबान पर

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अमरीश पुरी: 

दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने शानदार किरदारों से आज भी करोड़ों लोगो के दिलों में राज़ करते हैं। कभी ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘करण अर्जुन’ के विलेन के अवतार में हर किसी को अचंभित कर दिया तो कभी  ‘परदेस’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’  जैसी फिल्मों में पिता के किरदार से हर किसी को भावुक कर दिया। अमरीश पुरी ने हिंदी सिनेमा को अनगिनत शानदार फिल्में दी। कई ऐसी फिल्में है जो आज भी यादगार बनीं हुई है। ‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ या ‘मोगैंबो खुश हुआ’ जैसे डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबा पर रहते है। वहीं फिल्मों में अपने किरदार में ऐसे रम जाते थे कि हर किसी को अचंभित कर देते थे। हम आपको उनके कुछ ऐसे किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आज भी लोग पसंद करते हैं।

1.मिस्टर इंडिया  

अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी लोगों के जुबा पर है। इस फिल्म में अमरीश पुरी ने अपने किरदरा से हर किसी को अचंभित कर दिया था। इस फिल्म में विलेन के रूप में उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग की थी कि हर कोई उन्होंने वास्तव में विलेन समझने लगे थे। 

2.करण अर्जुन

90’s की एक और शानदार फिल्मों में अमरीश पुरी का नाम है। वह है शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’। वहीं फिल्म जिसमें एक मां जो अपने बच्चों का इतंजार सालों करती है और उसका विश्वास एक दिन जीत जाता है। जी हां, इस फिल्म में अमरीश पुरी ने एक विलेन का रोल अदा किया था। जिसका नाम था दुर्जन सिंह। इस किरदार को भी अमरीश पुरी ने ऐसे निभाया कि जैसे वह सिर्फ उन्हीं के लिए था।

3.गदर

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म  ‘गदर एक प्रेम कथा’ को तो कोई जल्द भूल ही नहीं सकता है। इस फिल्म में अमरीश पुरी का किरदार काफी अहम था। इसमें अमरीश पुरी ने एक ऐसे पिता का रोल निभाया, जो बेटी से बहुत प्यार भी करता था, लेकिन उसके लिए देश  पहले था। जिसके कारण वह अपनी बेटी के ही प्यार के दुश्मन बन जाते हैं। इस फिल्म में अमरीश पुरी की शानदार एक्टिंग देखकर हर कोई दीवाना हो गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *