कपिल शर्मा में ‘दादी’ और ‘नानी’ का किरदार निभाने वाले अली असगर ने किया है विदेशो की होटलो में काम, जल्द आने जा रही है एक्टर की फिल्म

एक्टर अली असगर : 

‘द कपिल शर्मा शो’ में कभी ‘दादी’ तो कभी ‘नानी’ का किरदार निभाकर खूब सुर्खियों में रहे अली असगर अब कॉमेडी वाली छवि से निकलने के भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों वह ‘जहां झलक दिखला जा सीजन 10’ के प्रतिभागी हैं, वही एक फिल्म ‘शहजादे’ भी कर रहे है। अली असगर की मानें तो उन्हें अभिनय करने की प्रेरणा महमूद से मिली है। शम्मी कपूर के फिल्मों के गाने सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया करते थे।

विदेशो की होटल में किया करते थे काम 

एक्टिंग में आने से पहले अली असगर ने काफी समय तक विदेशो के होटल्स में काम किया। वह कहते हैं, ‘स्कूल के दिनों में पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। किसी तरह से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की और, पांच साल के कांट्रेक्ट पर विदेश में होटल में काम करने चला गया। पांच साल के बाद जब कांट्रेक्ट बढ़ाया गया तब भी मैं काम करने के लिए तैयार था लेकिन घर वाले बोले कि अकेला बेटा है कहां फिर जाएगा। जो करना हैं, यहीं पर करो ’

पिताजी का रेस्टोरेंट का बिजनेस था

असगर अली के पिता अली मोहमद का ईरानी होटल भारत रेस्टोरेंट के नाम से मुंबई के नल बाजार में था। अली असगर कहते है, ‘पिता जी तो अभी नहीं रहे। मां और पत्नी सिद्दिका असगर और दो बच्चे अदा असगर और नुयान असगर के साथ ही रहता हूं। पिताजी का रेस्टोरेंट का बिजनेस था। मैने सोचा कि मुझे भी इसी में करियर बनाना चाहिए लेकिन मेरे घर वाले मुझे दोबारा बाहर भेजने के लिए तैयार नहीं थे। बचपन में स्कूल कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेता रहा। उस समय एक्टिंग के तरफ थोड़ा बहुत झुकाव हो गया था फिर ख्याल आया कि क्यों ना एक बार एक्टिंग में भी कोशिश की जाए।’ वह कहते हैं, ‘बचपन से ही महमूद साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैं उनकी हर फिल्में देखता था। उन दिनों दूरदर्शन पर शनिवार रात को हिंदी फिल्मी आती थी। शम्मी कपूर की भी फिल्मों बहुत देखी, उनकी फिल्म का गीत ‘तारीफ करूं क्या उसकी …’ स्कूल में अक्सर गाता रहता था। शायद स्कूल के समय से ही थोड़ा अभिनय की तरफ झुकाव हो गया था।’

 ‘एक दो तीन चार’ धारावाहिक से की थी शुरआत 

अली असगर ने साल 1987 में दूरदर्शन के धारावाहिक ‘एक दो तीन चार’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद कहानी घर घर की, कुटुंब, क्या हादसा क्या हकीकत, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा जैसे कई चर्चित शोज में काम किया। अली असगर कहते है, ‘वैसे तो मेरे दिल के करीब सभी किरदार है। लेकिन धारावाहिक ‘इतिहास’ में सूरज के किरदार को नहीं भूल सकता। वह  किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वैसा किरदार मुझे फिर कभी दोबारा निभाने को मिलेगा। अब भी सोचते हैरान रह जाता हूं कि वह किरदार कैसे निभा लिया मैंने।’

अमरीश पुरी के साथ मिला पहला मौका 

अली असगर ने फिल्मों में करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ‘शिकारी’ से की। मुझे याद है, मुंबई से सटे घोड़बंदर में हाथियों के साथ शूटिंग कर रहा था। अमरीश पुरी साहब के साथ फाइट सीक्वेंस था। मेरी जिंदगी का वह पहला मौका था, जब अमरीश पुरी साहब के साथ फिल्म का कैमरा फेस कर रहा था। उनके व्यक्तित्व और आवाज ने मुझे काफी प्रभावित किया ‘ 

‘शहजादे’ में नए अवतार में देखने को मिलेंगे अभिनेता 

र्मा शो’ के जरिए अली असगर दादी और नानी की हास्य भूमिका के जरिए काफी लम्बे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। अब वह इस शो से अलग हो गए हैं। अली असगर कहते हैं, ‘काफी समय से एक ही किरदार में बंधकर रह गया था। अब कॉमेडी में कुछ नया करने के लिए नहीं था। अभी बहुत सारी ऐसी भूमिकाएं है, जो मुझे करनी है। इसके लिए मुझे कॉमेडी से ब्रेक लेना बहुत जरूरी था। अभी ओटीटी के लिए ‘शहजादे’ की शूटिंग कर रहा हूं। जब यह फिल्म रिलीज होगी तब कॉमेडी का जो ठप्पा लगा है वो हट जाएगा।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *