अब सैफ अली खान और जूनियर NTR एक साथ एक्शन करते आएंगे नजर , आने वाली है इस शानदार फिल्म की डेट : देखे Photos
बीते करीब 4 साल से पूरे देश में साउथ की फिल्मों का अच्छा जलवा रहा है। बाहुबली से लेकर केजीएफ और आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ने तो ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में नाम रोशन किया।
जैसा की आपको पता है की इस गाने पर भी लोगों ने जमकर तालियां बटोरीं। अब RRR के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर के साथ सैफ अली खान जल्द ही फिल्म करने वाले हैं।
आपको बता दे की बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आधिकारिक तौर पर ‘एनटीआर 30’ की टीम में शामिल हो गए हैं। सैफ ने फिल्म के मुख्य अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
दोनों अभिनेताओं के बीच पहला सहयोग है. ‘एनटीआर 30’ एक बहुप्रतीक्षित तेलुगु-भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है। जिसमें सैफ एनटीआर जूनियर के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
‘एनटीआर 30’ के सेट की तरह दिखने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अभिनेता का टीम में स्वागत किया। ‘एनटीआर 30’ की शूटिंग पिछले महीने हैदराबाद में एक भव्य मुहर समारोह के बाद शुरू हुई थी।
बता दे की यह फिल्म जान्हवी कपूर को तेलुगु उद्योग में भी पेश करेगी। युवसुधा आर्ट्स द्वारा निर्मित और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को पूरे भारत में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन की उम्मीद की जा रही है।
सैफ अली खान पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही अपकमिंग फिल्म केलिए काफी उत्साहित हैं। एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
एनटीआर ने सैफ अली खान के साथ फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ही मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान के साथ उनकी टीम भी दिख रही है। दोनों एक लोकेशन पर फिल्म की चर्चा कर रहे हैं। फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एनटीआर 30 टीम सैफ अली खान का स्वागत करती है। एक एक्शन ड्रामा फिल्म में दोनों का जलवा दिखेगा। दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू देंगे।