अब सैफ अली खान और जूनियर NTR एक साथ एक्शन करते आएंगे नजर , आने वाली है इस शानदार फिल्म की डेट : देखे Photos

बीते करीब 4 साल से पूरे देश में साउथ की फिल्मों का अच्छा जलवा रहा है। बाहुबली से लेकर केजीएफ और आरआरआर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ने तो ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में नाम रोशन किया।

Bollywood Latest News, Updates in Hindi | बॉलीवुड के समाचार और अपडेट - AajTak

जैसा की आपको पता है की इस गाने पर भी लोगों ने जमकर तालियां बटोरीं। अब RRR के सुपरस्टार एनटीआर जूनियर के साथ सैफ अली खान जल्द ही फिल्म करने वाले हैं।

आपको बता दे की बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आधिकारिक तौर पर ‘एनटीआर 30’ की टीम में शामिल हो गए हैं। सैफ ने फिल्म के मुख्य अभिनेता एनटीआर जूनियर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

Filmfare 2021: सैफ अली खान चुने गए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, तानाजी की टीम का किया शुक्रिया - Saif Ali Khan thanks Tanhaji team wins Filmfare Awards 2021 ajay devgn tmov - AajTak

दोनों अभिनेताओं के बीच पहला सहयोग है. ‘एनटीआर 30’ एक बहुप्रतीक्षित तेलुगु-भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म है। जिसमें सैफ एनटीआर जूनियर के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Ntr 30:साउथ की एक और पैन इंडिया फिल्म होगी रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Jr Ntr की एक्शन थ्रिलर - Jr Ntr New Pan India Film Ntr30 Release Date Unveil

‘एनटीआर 30’ के सेट की तरह दिखने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अभिनेता का टीम में स्वागत किया। ‘एनटीआर 30’ की शूटिंग पिछले महीने हैदराबाद में एक भव्य मुहर समारोह के बाद शुरू हुई थी।

Jr NTR, Kortala Siva's NTR30 gets a star-studded launch; Janhvi Kapoor, SS Rajamouli and others attend | PINKVILLA

बता दे की यह फिल्म जान्हवी कपूर को तेलुगु उद्योग में भी पेश करेगी। युवसुधा आर्ट्स द्वारा निर्मित और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत, यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को पूरे भारत में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन की उम्मीद की जा रही है।

तो क्या Jr. NTR की फिल्म NTR 30 में Saif Ali Khan बनेंगे विलयन, सामने आई फिल्म से जुडी बड़ी जानकरी

सैफ अली खान पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही अपकमिंग फिल्म केलिए काफी उत्साहित हैं। एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

Saif Ali Khan associated with NTR 30, the film will be released on April 5, 2024-m.khaskhabar.com

एनटीआर ने सैफ अली खान के साथ फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों ही मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान के साथ उनकी टीम भी दिख रही है। दोनों एक लोकेशन पर फिल्म की चर्चा कर रहे हैं। फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एनटीआर 30 टीम सैफ अली खान का स्वागत करती है। एक एक्शन ड्रामा फिल्म में दोनों का जलवा दिखेगा।  दोनों जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू देंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *