बॉलीवुड में एक-दो नहीं बल्कि कई बड़े बजट की फिल्में होने जा रही हैं रिलीज , देखे इन फिल्मों की रिलीज़ डेट : Photos Inside
एक वक्त था जब बॉलीवुड में एक या दो ही ऐसी फिल्म बनती थी जिसका बजट 100 करोड़ रुपये या 200 करोड़ रुपये के पार जाता था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि मानो इंडस्ट्री में महंगी फिल्में बनाने की होड़ सी लग गई हो। आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड में एक या दो नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जिनका बजट 100 करोड़ के पार है।
आपको बता दे की इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और साउथ के ‘बाहुबली’ प्रभास की फिल्में भी शामिल हैं। तो चलिए जानते है इन फिल्मों के नाम पर और साथ ही जानते हैं कब रिलीज होंगी ये फिल्में-
आदिपुरुष-
प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। VFX पर आधारित ये फिल्म काफी महंगी है। हालांकि, फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही मेकर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। ये फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है।
प्रोजेक्ट के-
‘प्रोजेक्ट के’ में अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, दीपिका पादुकोण और प्रभास नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में अमिताभ बच्चन चोटिल हो गए थे। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है, ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।
सालार-
तेलुगू फिल्म ‘सालार’ में प्रभास, राजकुमार सुकुमारन, श्रुति हासन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है। हालांकि, ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद प्रभास की कोई भी बड़ी बजट फिल्म हिट नहीं हो पाई है। ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होने वाली है।
टाइगर 3-
जहां एक तरफ शाहरुख खान इस साल ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ से धमाल मचाने को तैयार हैं, तो वहीं सलमान खान भी ‘टाइगर 3’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ये फिल्म इस साल नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जवान-
‘पठान’ के बाद अब शाहरुख खान एक और फिल्म में धासू एक्शन करते नजर आने वाले हैं। ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा नजर आने वाली हैं। अटली की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये का है। ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने जा रही है।