आमिर खान जो कभी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए दिन-रात करते थे मेहनत , कभी टेक्सी-ऑटो के पीछे लगाते थे फिल्म के पोस्टर आज है सुपरस्टार

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है, जिसके पीछे की वजह है फिल्मों को लेकर उनका डेडिकेशन। कैरेक्टर में ढलने और एक-एक सीन को रियल दिखाने, दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए आमिर अपनी फिल्म के एक-एक हिस्से पर खुद काम करते हैं।यही वजह है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।

https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की आज आमिर इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से हैं, लेकिन एक समय था जब अभिनेता इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे। जब अभिनेता की पहली फिल्म रिलीज होनी थी, उन्होंने इसे दर्शकों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैसे, चलिए आपको बताते हैं

https://hindi.news18.com/

आमिर खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले वह इस बात को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे कि फिल्म चलेगी या नहीं।

https://hindi.news18.com/

बता दे की दर्शकों तक ये फिल्म पहुंचे, इसमें आमिर खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अभिनेता ने खुद बताया था कि इसके लिए टेक्सी-ऑटो तक में अपनी फिल्म के पोस्टर लगाते थे।

आमिर खान समेत चार को नोटिस, ठग्स आफ हिंदुस्तान में भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप - Four including Aamir Khan charged with hurting sentiments in Thugs of Hindostan

आमिर ने कहा कि, कुछ ड्राइवर तो फिल्म के पोस्टर लगाने के लिए हां कह देते तो कई पोस्टर लगाने से मना कर देते। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि ड्राइवर ने उनके पोस्टर लगाने से मना भी कर दिया।

कभी आमिर खान को कहा गया अनलकी एक्टर, इस फ्लॉप हीरो से होने लगी थी तुलना, फिर ऐसे बने 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' - aamir khan Birthday Movies career Married life leading role in

बता दे की आमिर ने कहा- ‘मैं जब भी किसी से मिलता था तो कहता था कि ये फिल्म जरूर देखिएगा। मैं अपने दोस्तों से भी फिल्म देखने को कहता था। दोस्तों के साथ मुंबई की सड़कों पर जाता था और टेक्सी-ड्राइवर को रोककर पोस्टर लगाता था।

Aamir Khan Video: आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा की उड़ाई खिल्ली, फ्लॉप होने पर अपनी ही फिल्म का बनाया मजाक - Aamir Khan made fun of his flop film Laal Singh

आमिर खान ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले वह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते थे। उन्होंने अपने चच्चा जान की फिल्मों में भी काम किया था।

BoycottLaalSinghChaddha | आमिर खान की इन बातों से नाराज हैं लोग, लगातार कर रहे हैं फिल्म का बहिष्कार करने की मांग - people are angry with aamir khan are constantly demanding to

बता दें, आमिर खान ने केतन मेहता के निर्देशन में बनी ‘होली’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन, उन्हें पहचान ‘कयामत से कयामत तक’ ने दिलाई, जिसमें वह जूही चावला के साथ नजर आए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *