आखिर ऐसा क्या हुआ जो संजीव कुमार ने सारिका के साथ इंटिमेट सीन करने से किया मना , इसके पीछे छुपी है एक बड़ी कहानी

बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली कलाकार रहे संजीव कुमार  भले ही हमारे बीच न हो लेकिन अपनी अदाकारी और फिल्मों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। ‘खिलौना’, ‘खामोशी’, ‘क़त्ल’ और शोले फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाकर उन्होंने अपना लोहा मनवाया। संजीव कुमार बेहद संजीदा एक्टर थे।

संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

वह कॉमेडी और गंभीर दोनों ही तरह के किरदार बखूबी निभा लेते थे, लेकिन रोमांटिक और इंटिमेट सीन करने से वह काफी कतराते थे। यहां हम आपको उनकी एक सुपरहिट फिल्म ‘कत्ल’ की शूटिंग के दौरान का दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

फिल्म कत्ल के एक सीन में संजीव कुमार और सारिका. (फाइल फोटो)
https://hindi.news18.com/

ाओको बता दे की संजीव कुमार महिलाओं का बहुत सम्मान करते थे। फिल्म कत्ल में संजीव के अपॉजिट एक्ट्रेस सारिका थीं। सारिका यंग थीं। संजीव और सारिका के बीच 24 साल का अंतर था। इसलिए उन्होंने सारिका के साथ इंटिमेट सीन शूट करने से मना कर दिया। कथित तौर पर, संजीव ने निर्देशक आर के नैय्यर से कहा कि सारिका उनके लिए एक बेटी की तरह है और उन्हें उनके साथ इंटिमेट सीन शूट नहीं करेंगे।

हेमा मालिनी और संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

बता दे की इतना ही नहीं, संजीव कुमार सिर्फ इंटिमेट या रोमांटिक सीन ही नहीं, बल्कि सारिका के साथ पूरी फिल्म करने को लेकर भी आशंकित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई रिक्वेस्ट के बाद संजीव ने उनके साथ काम करने पर सहमति जताई थी. उन्होंने इस फिल्म में बेहद खूबसूरती के साथ अदाकारी दिखाई थी।

संजीव कुमार
https://www.amarujala.com/

आपको बात दे की ‘कत्ल’ 24 जनवरी, 1986 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में संजीव ने राकेश नाम के एक आदमी का किरदार निभाते हैं, जो अपनी पत्नी रोहिणी (सारिका) को बचाने के दौरान अपनी आंखें खो देता है, लेकिन बाद में राकेश को पता चलता है कि रोहिणी का किसी अन्य शख्स के साथ भी संबंध है।

Bollywood Legend: इस एक्टर ने हीरोइन के साथ रोमांटिक सीन करने से कर दिया इंकार, वजह थी बहुत ही खास
https://zeenews.india.com/

राकेश बदला लेने की प्लानिंग करता है। राकेश, जो अंधा है, इस हत्या को कैसे अंजाम देता है, ‘कत्ल’ इसी पर फोकस करती है। ‘कत्ल’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और संजीव को उनकी अदाकारी के लिए सराहा गया था, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस खुशी का आनंद नहीं ले सके थे। इस फिल्म की डबिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *