अब साउथ में बनने जा रहा है बॉलीवुड फिल्मो की रीमेक , अजय देवगन की “रेड” से हो सकती है इसकी शुरुआत
साउथ और बॉलीवुड सिनेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बहुत उथल-पुथल मचा दी है। भारत में साउथ फिल्मों के स्थिति को और इसका लेटस्ट उदाहरण रणवीर सिंह की बहुचर्चित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के रूप में सामने आया है । जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के तीन दिनों में ही फ्लॉफ़ होती दिख रही है । लेकिन एक महीने पहले रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना असर दिखा रही है। हमारे पास आपके लिए एक ऐसी खबर है, जो आपके चेहरों की मुस्कान वापस लौटा देगी।
अजय देवगन की इस फिल्म का रीमेक बनने जा रही है –
80 के दशक की शुरुआत में लखनऊ की सच्ची घटनाओं पर आधारित, अजय देवगन की साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का तेलुगू में रीमेक बनने जा रहा है। जी है ये सच है । मिडिडा के अनुसार तेलुगू में फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर द्वारा किया जा रहा है । किसी करीबी सूत्र के अनुसार, “हरीश शंकर हाल ही में रेड के तेलुगू वर्जन से संबंधित कुछ चीजें तय करने मुंबई आए थे। उन्होंने पैनोरमा स्टूडियो के मुख्या कुमार मंगत पाठक से भी मुलाकात की, जो फिल्म के तेलुगू वर्जन के भी निर्माता होगें।
ऐसी थी ‘रेड’ की कहानी-
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन ने एक आयकर अधिकारी, अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। वह देश की एक मुख्य राजनीतिक पार्टी के मंत्री के घर रेड करने अपनी पूरी टीम के साथ जाते हैं। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया था और इसमें सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।
साउथ में अजय देवगन की तलाश
सूत्र के अनुसार, “निर्माता इस समय फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता की तलाश कर रहे हैं, जो तेलुगू रीमेक में अजय देवगन का रोल निभा सके। अभी फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि फिलहाल हरीश शंकर पवन कल्याण की भवदेयुडु भगत सिंह पर काम कर रहे हैं।” अभी इसकी कोई पुकाता जानकारी नहीं है ।