90’s की प्रसिद्ध बोल्ड एक्ट्रेस सोनम ने जब छोड़ दी थी एक्टिंग , जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर प्रसिद्ध थी  सोनम:

फिल्म ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ में सोनम उर्फ बख्तावर खान शामिल थी।90’s में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर प्रसिद्ध हुईं थी  सोनम। दरअसल, सोनम का असली नाम बख्तावर खान है। महज 14 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनम की प्रसिद्धि इतनी थी कि 90’s में प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके घर के चक्कर काटते थे। हालांकि इतना बेहतरीन करियर होने के बावूज सोनम ने 25 फिल्मों में काम करने बाद अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी। सोनम ने ऐसा क्यों किया? आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जिसकी वजह से उन्हें अपने करियर के पीक पर गुमनाम होना पड़ा।

इस फिल्म से की थी अपने करियर की शुरुआत 

सोनम का जन्म 2 सितम्बर 1972 में हुआ। सोनम ने 1988 में आई फिल्म ‘विजय’से अपने करियर की शुरूआत की। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हिट होते ही सोनम रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। इस फिल्म में सोनम ने जबरदस्त किसिंग सीन दिए और इसी के बाद से उनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में होने लगी। सोनम सच में उस दौर की सबसे लकी एक्ट्रेस थीं जिनकी पहली ही फिल्म ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था।

सोनम पर टिकाए हुआ था हर कोई अपनी नज़र 

सोनम को असली पहचान ‘विजय’ और ‘त्रिदेव’ जैसी फिल्मों से मिली। इतना ही नहीं, त्रिदेव के सुपरहिट होने के बाद  सोनम को ‘ओए ओए गर्ल’ के नाम से पहचानने लगे। जी हां, उस दौर में सोनम का क्रेज इस कदर था कि त्रिदेव की रिलीज के 1 साल बाद आई फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ में किसी ने चंकी पांडे को नोटिस तक नहीं किया। हर कोई अपनी नजरें सोनम पर टिकाए बैठा था।इस फिल्म में सोमन ने जबरदस्त बोल्ड सीन्स दिए थे।

इस फिल्म के लिए लोग घंटों लाइन लगाकर बैठे रहते

90’s में बोल्ड सीन्स देना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। यही कारण है कि फिल्म ‘मिट्टी और सोना’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।अगर इस फिल्म के बारे में बात करे तो उस दौर में लोग इस फिल्म की टिकट खरीदने के लिए घंटों लाइन लगाकर बैठे रहते थे। टिकट मिलते ही वह सिनेमाघरों के अंदर चले जाते थे और जैसे ही सोनम के बोल्ड सीन्स खत्म हो जाते थे वह थिएटर छोड़ बाहर चले जाते थे।

धमकी की वजह से छोड़ा था देश 

इतनी प्रसिद्ध होने के बावजूद सोनम ने इंडस्ट्री छोड़ दी। सोनम ने शादी के बाद फिल्मो को अलविदा कह दिया था। बाद में अंडरवर्ल्ड से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी की वजह से सोनम और उनके पति ने भारत छोड़ दिया और विदेश जाकर बस गए।

25 साल बाद लिया तलाक 

शादी के 25 साल बाद सोनम ने अपने पति से अलग होने का फैसला किया। साल 2016 में सोनम ने राजीव राय से तलाक ले लिया। उसके बाद पुडुचेरी के रहने वाले डॉ मुरली पोडुवल से दूसरी शादी कर ली। बता दें कि सोनम अब लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं और अब ऐसी दिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *