90’s के वो सपोर्टिंग एक्टर जिन्होंने हमे खूब हसाया , कादऱ खान से लेकर लक्ष्मीकांत वेर्डे तक है शामिल
90’s के सपोर्टिंग एक्टर्स :
90 का बॉलीवुड के लिए ओल्ड इज गोल्ड का समय था। बचपन में आपने कई फिल्में देखी होंगी जिसमें एक हीरो, एक विलेन औऱ एक साइड सपोर्टिंग एक्टर भी जरूर होता था। इसके साथ ही उस वक्त के कॉमेडी किंग भी फिल्मों में आपको हंसाते जरूर दिख जाते थे। अभिनेता कादर खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे से लेकर गुड्डी मारुति, दीपक तिजोरी तक कुछ ऐसे नाम हैं, जिनकों सुनते ही बहुत से लोग फिर से 90’s में जरूर पहुंच गए होंगे। आज हम आपको इन सपोर्टिंग एक्टर्स की बारे में बताएँगे और उनकी फिल्मो की यादे ताज़ा करेंगे ।
1.कादऱ खान
कादऱ खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने एक समय पर्दे पर खूब धमाल मचाया था। कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंखे, दुल्हे राजा जैसी कई फिल्मों कादर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ दी जो आज ही लोगों के जहन में ताजा है।
2.गुड्डी मारुति
गुड्डी मारुति का नाम 80 से 90 के दशक में हर कोई जानता था। गुड्डी मारुति ने फिल्मों में अपने शानदार कॉमेडी अदांज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।
3.लक्ष्मीकांत वेर्डे
ये हैं लक्ष्मीकांत वेर्डे… कोई भी सिनेमा प्रेमी इनको कैसे भूल सकता है। सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ तो अपनी लाइफ में सभी ने एक बार जरूर देखी होगी। तो लक्ष्मीकांत के बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं. लक्ष्मीकांत कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आ चुके हैं।
4.दीपक तिजोरी
बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। दीपक तिजोरी ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दीपक तिजोरी को अक्सर आप हीरो के दोस्त के रोल में देख चुके हैं।
5.दिनेश हिंगू
अभिनेता दिनेश हिंगू अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। दिनेश हिंगू कई फिल्मों में आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं।
6.रज़ाक ख़ान
इन शख्स को आपने कई फिल्मों में देखा जरूर होगा और चेहरे से भी इन्हें पहचानते होंगे। हम आपको बता दे कि इस एक्टर का नाम रज़ाक ख़ान है। जो कि कई फिल्मों में कॉोमेडियन के तौर पर नजर आ चुके हैं।