90 के दशक के ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट्स जो अब हो गए हैं काफी बड़े , कुणाल खेमू से लेकर आलिया भट्ट तक है शामिल

बॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके कुछ बॉलीवुड सितारे अब काफी बड़े हो गए हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ गए हैं। इनमें से कुछ तो शादी करके सेटल हो चुके हैं, कुछ फिल्मों में कमाल दिखा रहे हैं तो कुछ को बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बाद भी फ्लॉप हो गए। बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वालों में कुणाल खेमू  से लेकर आलिया भट्ट  तक शामिल हैं, जो आज बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं और पेरेट्ंस भी बन चुकी हैं।

 कुणाल खेमू- कुणाल ने आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और उनके काम की खूब तारीफ भी हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'कलयुग' से एक लीडिंग एक्टर के तौर पर काम शुरू किया. अब कुणाल पटौदी खानदान के दामाद हैं और एक बच्ची इनाया के पापा भी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sakpataudi)
https://hindi.news18.com/

कुणाल खेमू- कुणाल ने आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था और उनके काम की खूब तारीफ भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘कलयुग’ से एक लीडिंग एक्टर के तौर पर काम शुरू किया. अब कुणाल पटौदी खानदान के दामाद हैं और एक बच्ची इनाया के पापा भी हैं।

 आलिया भट्ट- बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. उन्होंने 'संघर्ष' में एक छोटा रोल किया था. वहीं रणबीर कपूर से शादी के बाद अब आलिया भट्ट अब एक बच्ची की मां बन चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aliaabhatt)
https://hindi.news18.com/

आलिया भट्ट- बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘संघर्ष’ में एक छोटा रोल किया था। वहीं रणबीर कपूर से शादी के बाद अब आलिया भट्ट अब एक बच्ची की मां बन चुकी हैं।

 हंसिका मोटवानी- ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया' में बतौर बाल कलाकार नजर आईं हंसिका मोटवानी अब साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की कोशिश की, लेकिन दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स ना मिलने पर साउथ सिनेमा का रुख कर लिया. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से शादी की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @ihansika
https://hindi.news18.com/

हंसिका मोटवानी- ऋतिक रोशन स्टारर ‘कोई मिल गया’ में बतौर बाल कलाकार नजर आईं हंसिका मोटवानी अब साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की कोशिश की, लेकिन दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स ना मिलने पर साउथ सिनेमा का रुख कर लिया। हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से शादी की है।

 श्वेता बासु प्रसाद- 'मकड़ी' की वो चुलबुली लड़की, जिसने अपने पूरे घर में हलचल मचा दी थी अब बड़ी हो चुकी है और साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं. उन्होंने 2018 में रोहित मित्तल से शादी कर ली. एस्ट्रेस ने देह व्यापार से जुड़े रैकेट में नाम आने के बाद रोहित से शादी की थी. (फोटो साभारः Instagram @shwetabasuprasad11)
https://hindi.news18.com/

श्वेता बासु प्रसाद- ‘मकड़ी’ की वो चुलबुली लड़की, जिसने अपने पूरे घर में हलचल मचा दी थी अब बड़ी हो चुकी है और साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने 2018 में रोहित मित्तल से शादी कर ली. एस्ट्रेस ने देह व्यापार से जुड़े रैकेट में नाम आने के बाद रोहित से शादी की थी।

 सना सईद- 'कुछ कुछ होता है' की 'छोटी अंजली' किसे याद नहीं है. फिल्म में छोटी अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था, जो अब बड़ी हो चुकी हैं. सना ने फिल्मों में वापसी की कोशिश की, लेकिन साइड रोल तक सिमट कर ही रह गईं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंगेजमेंट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. (फोटो साभार: Instagram@sanaofficial)
https://hindi.news18.com/

सना सईद- ‘कुछ कुछ होता है’ की ‘छोटी अंजली’ किसे याद नहीं है। फिल्म में छोटी अंजली का किरदार सना सईद ने निभाया था, जो अब बड़ी हो चुकी हैं। सना ने फिल्मों में वापसी की कोशिश की, लेकिन साइड रोल तक सिमट कर ही रह गईं। हाल ही में उन्होंने अपनी इंगेजमेंट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

 झनक शुक्ला- 'करिश्मा का करिश्मा' में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुकीं झनक शुक्ला अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. उन्होंने पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी और अब वह वापस इंडस्ट्री में एक्टिव होने की कोशिश में जुट गई हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने सगाई की है और जल्दी ही शादी करने वाली हैं.(फोटो साभार: Instagram@jhanakshukla)
https://hindi.news18.com/

झनक शुक्ला- ‘करिश्मा का करिश्मा’ में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुकीं झनक शुक्ला अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं। उन्होंने पढ़ाई के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी और अब वह वापस इंडस्ट्री में एक्टिव होने की कोशिश में जुट गई हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सगाई की है और जल्दी ही शादी करने वाली हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *