90 के दशक की एक्टर्स फरहीन जो आज है दिल्ली की जानी मानी सफल बिजनेसवुमन , देख इनका बॉलीवुड से बिज़नेस तक का सफर

1973 में चेन्नई की एक तमिल मुस्लिम फैमिली में जन्मीं फरहीन ने फिल्म ‘जान तेरे नाम’ बॉलीवुड में कदम रखा था इस फिल्म में वह दर्शकों के दिलों पर राज करने लग गयी थी । डायरेक्टर दीपक बलराज विज द्वारा निर्देशित  90 के दशक में बनी इस फिल्म के गाने ‘अक्खा इंडिया जानता है’, ‘हम लाख छुपाएं’, ‘कल कॉलेज बंद हो जाएगा’, और ‘ये दिल तुमको दिया’ काफी फेमस थे। गजब बात ये है कि इन गानों में फरहीन की शरारतें, उनकी हंसी और खूबसूरती लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई है।

https://hindi.news18.com/

आपको यकीन नहीं होगा कि जब फरहीन का करियर पीक पर था कि तभी उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और शादी कर ली। फरहीन लगभग 29 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं। हालांकि उनके चाहने वाले आज भी उनके बारे में जानना चाहते हैं कि फरहीन इस वक्त कहां है और क्या कर रही हैं। फरहीन के बॉलीवुड करियर की आखिरी फिल्म 1994 में आई ‘साजन का घर’ थीं। बता दें कि फरहीन शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ को रिजेक्ट कर चुकी हैं। उन्हें इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के रोल के लिए ऑफर किया गया था। हालांकि उन्होंने इस भूमिका को अस्वीकार कर दिया था।

https://hindi.news18.com/

आपको बता दें कि 26 साल से टीम इंडिया के क्रिकेटर रहे मनोज प्रभाकर  संग अपनी खुशनुमा जिंदगी जी रही हैं। फरहीन अब दो बच्चों राहिल और मानवंश मां बन चुकी हैं। बता दे की फरहीन-मनोज प्रभाकर की शादी 1997 में हुई थी।

https://hindi.news18.com/

आपको ये भी बता दें कि फरहीन मनोज की दूसरी वाइफ हैं। उनकी पहली वाइफ का नाम संध्या था। संध्या से उनकी शादी 1986 में हुई थी। इस एक बेटा रोहन है। कहा जाता है कि मनोज प्रभाकर से गुपचुप तरीके से शादी रचाने के बाद फरहीन अचानक बॉलीवुड छोड़ दिल्ली जा बसीं।

सोशल मीडिया से रहती हैं दूर
https://zeenews.india.com/

आपको बता दे की  आपकी चहेती एक्ट्रेस  बॉलीवुड में अपना धौंस जमा चुकी फरहीन अब बिजनेस की दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं। वह दिल्ली की जानी मानी सफल बिजनेसवुमन हैं। वह ‘नेचुरेंस हर्बल्स’ नामक कंपनी की मालकिन हैं। हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में उनकी कंपनी का काफी नाम है।

दो बच्चों की मां है फरहीन
https://zeenews.india.com/

बता दे की इस कंपनी को उन्होंने अपनेपति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर शुरू की थी। पिछले 22 सालों से फरहीन इस कंपनी को बखूबी संभाल रही हैं। कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में है। बता दे की फरहीन प्रभाकर की नेटवर्थ 25 करोड़ से भी ज्यादा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *