|

रेखा-अभिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र-मीना कुमारी तक , 80’s की ये लवस्टोरीज़ रही थे सबसे ज्यादा चर्चा में

80’s की फेमस लवस्टोरीज़ : 

सिनेमा की दुनिया में पर्दे पर तो प्रेम कहानियां बुनी ही जाती हैं इसके अलावा बॉलीवुड के गलियारों में सेलेब्स की लव स्टोरीज और ब्रेकअप भी काफी चर्चा में रहते हैं। लव स्टोरीज बनने और फिर टूटने का तो बॉलीवुड में पुराना किस्सा रहा है, आए दिन किसी न किसी सेलेब्स के लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं। 80 के दशक में भी कई दिग्गज सितारे एक दूसरे के प्यार में पड़े और एक दूसरे से बिछड़ने के बाद बुरी तरह टूट गए। इन सितारों के किस्से आज तक मशहूर हैं। 

1.रेखा और अभिताभ बच्चन 

अभिनेत्री रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी तो आज भी लोगों की जुबान पर रहती है। दोनों के बीच की नजदीकियों की बॉलीवुड के गलियारे में खूब चर्चा रही, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। और उधर अमिताभ ने जया बच्चन से शादी कर ली, जिससे सभी हैरान रह गए थे।

2.रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा

अभिनेत्री रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ते ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, बात शादी तक भी पहुंची थी लेकिन इससे पहले ही शत्रुघ्न सिन्ही की मुलाकात पूनम सिन्हा से हुई और वह उनके करीब होने लगे, कहा जाता है कि इसी वजह से दोनों में दूरियां आने लगीं और शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली।

3.धर्मेंद्र और मीना कुमारी

अभिनेता धर्मेंद्र और मीना कुमारी की प्रेम कहानी के किस्से भी काफी चर्चा में रहे थे। यहां तक कि धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाने का क्रेडिट भी मीना कुमार की दिया जाता है। कहा जाता है कि ब्रेकअप के बाद एक बार आसिफ की फिल्म ‘लव एंड गॉड’ की पार्टी में दोनों का आमना-सामना हुआ, लेकिन धर्मेंद्र ने उस दिन मीना कुमारी को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया। ये बात अभिनेत्री को इतनी चुभी कि उनकी आंखों में आंसू आ गए और वह पार्टी छोड़कर निकल गईं। हालांकि एक बार धर्मेंद्र ने जिक्र किया था कि वह सिर्फ उनके फैन थे।

4.गुरुदत्त और वहीदा रहमान

अभिनेता गुरुदत्त और वहीदा रहमान की प्रेम कहानी भी काफी मशहूर रही। गुरुदत्त वहीदा के प्यार में इस कदर पड़ गए थे कि बात शादी तक जा पहुंची थी लेकिन वहीदा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं तो वहीं गुरुदत्त पहले से शादीशुदा थे। जब दोनों अलग हुए तो गुरुदत्त को ये दर्द बहुत मुश्किल लगने लगा। कहा जाता है कि इसी वजह से वह नशे के आदी हो गए और यहां तक कि नींद की गोलियां भी लेने लगे थे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *