शरत सक्सेना : जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में निभाया खलनायक का रोल , आज भी अपनी फिटनेस को लेकर रहते है काफी सचेत

सहायक भूमिकाओं से शरत सक्सेना ने जीता लोगो का दिल:

फिल्मों में ज्यादातर सहायक भूमिकाओं में नजर आने वाले शरत सक्सेना ने हर किरदार में दर्शकों का दिल जीता है।शरत सक्सेना ने खलनायक से लेकर कॉमेडी और इमोशनल रोल भी बहुत अच्छे से निभाया हैं। उन्होंने भले ही पर्दे पर ज्यादातर नेगेटिव रोल किए हों, लेकिन दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब पसंद किया है। 250 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले शरत ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी किया है।

आँखों में सपने लिए पहुंचे महानगरी 

शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 में मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा भोपाल के सेंट जोसफ कॉन्वेंट हाईस्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई जबलपुर से की। उन्हें बचपन से ही अभिनेता वनने का बड़ा शौक था।फिर पढ़ाई खत्म होते ही शरत 1972 में एक्टर वनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे। वह एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारन उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

फिल्म ‘बेनाम’ से रखा बॉलीवुड में पहला कदम 

शरत सक्सेना ने हार न मानते हुए कड़ी मेहनत की और उनकी मेहनत रंग लाई। साल 1974 में शरत सक्सेना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अमिताभ बच्चन, मौसमी चटर्जी और प्रेम चोपड़ा स्टार फिल्म ‘बेनाम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उन्हें अपना सपना सच होते हुए दिखा। पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया और उनके अभिनय को भी खूब पसंद किया था। इसके बाद उन्होंने ‘काला पत्थर’, ‘तराना’, ‘शान’, ‘शक्ति’,  ‘पुकार’, ‘एजेंट विनोद’, ‘दीवाना मैं दीवाना’, ‘बागबान’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘वह लाइफ हो ऐसी’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘जोश’, ‘गुलाम’, ‘गुप्त’, ‘त्रिदेव’ सहित कई फिल्मों में काम किया

फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में डागा की भूमिका निभाते हुए नज़र आए 

इन फिल्मों के अलावा शरत सक्सेना ने श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आए। इस फिल्म में उन्होंने डागा की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत सरहाया  गया। अपने करियर की शुरुआती दौर में शरत सक्सेना ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है।लेकिन शरत जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़े उन्होंने हर तरीके के किरदार पर्दे पर निभाए।

शरत सक्सेना की पर्सनल लाइफ 

निजी जिंदगी की बात करें तो शरत सक्सेना ने शोभा सक्सेना से शादी की है। उनके दो बच्चे है वीरा और विशाल। फिल्मों के साथ-साथ शरत सक्सेना अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहते हैं। 72 साल की उम्र  में भी वह फिटनेस के मामले में यंगस्टर्स को मात देते नज़र आ रहे हैं। 70 की उम्र पार करते ही जहां लोग खुद को थका महसूस करते हैं, वहीं शरत ने खुद को मेंटेन करके रखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *