कभी 70 और 80 के दशक की फिल्मों में देखे लायक थी रंजीत की दहशत , क्या आप जानते है कैसे मिला उन्हें “रंजीत” नाम
एक्टिंग की दुनिया में कई मशहूर विलेन हुए हैं, कुछ तो ऐसे थे अपनी दमदार आवाज से ही लोगों के दिलों में दहशत फैलाते थे। वहीं कुछ पर्दे पर अपने किरदारों से लोगों के बीच विलेन बन गए। इन्हीं में से एक हैं रंजीत , जिनकी दहशत उस दौर की फिल्मों में भयानक थी।
आपको बता दे की इतनी की रंजीत फिल्म की शुरुआत में भले ही अच्छा किरदार करे, लेकिन लोग भरोसा कर ही नहीं पाते थे कि ये किरदार सही है। खलनायक रंजीत भी कई बार मुश्किल में पड़ चुके हैं। वैसे तो वह एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे लेकिन एक घटना ने उन्हें एक्टर बना दिया।
बता दे की रंजीत को आज भी उनके कई यादगार किरदारों के लिए पहचाना जाता है। भले ही उनके खूंखार इमेज वाले किरदारों को देख आज भी लोग थर्रा जाते हैं, लेकिन वह फैंस के चहीते विलेन्स में से एक रहे हैं।
आपको बता दे की हाल ही में रंजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक कुछ स्टार्स के साथ पुरानी फोटो शेयर की है। शेयर की गई फोटो के साथ उन्होंने सुनील दत्त को याद किया है। उन्होंने बताया है उनका और सुनील दत्त का रिश्ता कितना गहरा और खास था। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। इस फोटो में राहुल राय भी काफी यंग नजर आ रहे है।
रंजीत ने फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिख, ‘इस वक्त दत्त साब को 104 बुखार था, वह दिल्ली से फ्लाइट लेकर मेरी फिल्म गजब-तमाशा के म्यूजिक रिलीज के मौके पर पहुंचे। मेरी लाइफ में वह हमेशा मौजूद रहे। आज भी मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। वो मेरे लिए न सिर्फ गॉडफादर थे बल्कि मैं जानता था कि वे मेरे लिए हमेशा अच्छा ही सोचते हैं बहुत केयर करते हैं। मैं जानता था कि मैं उन्हें कभी ना नहीं कह सकता, किसी भी चीज के लिए। मैं खुद को लकी मानता हूं कि वह मेरी जिंदगी के अहम पड़ाव का हिस्सा बने।
फिल्म इंडस्ट्री में लोग एक्टर को रंजीत के नाम से जानते हैं, जबकि उनका असली नाम गोपाल बेदी है. रंजीत को बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने ही बनाया था। रंजीत जब बॉलीवुड में अपनी जड़े जमाने में लगे हुए थे और काम की तलाश में थे तो उनकी मुलाकात एक पार्टी में सुनील दत्त से हुई थी। सुनील दत्त ने उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में काम करने का चांस दिया।
आपको बता दे की पहली फिल्म में उन्होंने भाई का किरदार निभाया था। इस तरह रंजीत ने बॉलीवुड में एंट्री की, लेकिन एक समय ऐसा आया जब रंजीत खूंखार विलेन बन गए और फैंस भी उनसे रियल लाइफ में डरने लगे थे। रंजीत को ये नाम भी उनके गॉडफादर सुनील दत्त ने ही दिया था।
बता दें कि रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे लेकिन नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग लेने के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई कि उन्हें अकादमी से ही निकाल दिया गया था। इसके बाद ही वह एक्टिंग लाइन में आए। करियर की शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे किरदार निभाए., लेकिन देखते ही देखते वह इंडस्ट्री के खूंखार विलेन बन गए।