कभी 70 और 80 के दशक की फिल्‍मों में देखे लायक थी रंजीत की दहशत , क्या आप जानते है कैसे मिला उन्हें “रंजीत” नाम

एक्टिंग की दुनिया में कई मशहूर विलेन हुए हैं, कुछ तो ऐसे थे अपनी दमदार आवाज से ही लोगों के दिलों में दहशत फैलाते थे। वहीं कुछ पर्दे पर अपने किरदारों से लोगों के बीच विलेन बन गए। इन्‍हीं में से एक हैं रंजीत , ज‍िनकी दहशत उस दौर की फिल्‍मों में भयानक थी।

फिल्म में रेप करने पर मुझे घर से निकाल दिया गया था: रंजीत – News18 हिंदी

आपको बता दे की इतनी की रंजीत फिल्‍म की शुरुआत में भले ही अच्‍छा क‍िरदार करे, लेकिन लोग भरोसा कर ही नहीं पाते थे कि ये क‍िरदार सही है। खलनायक रंजीत भी कई बार मुश्किल में पड़ चुके हैं। वैसे तो वह एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे लेकिन एक घटना ने उन्हें एक्टर बना दिया।

बता दे की रंजीत को आज भी उनके कई यादगार किरदारों के लिए पहचाना जाता है। भले ही उनके खूंखार इमेज वाले किरदारों को देख आज भी लोग थर्रा जाते हैं, लेकिन वह फैंस के चहीते विलेन्स में से एक रहे हैं।

150 'रेप सीन' कर रंजीत बने थे 'विलेन', बलात्कारी के रोल में बेटे को देख मां ने कहा था- 'तूने ऐसा काम किया है...' - Famous Bollywood Villain Ranjeet Birthday Know Some

आपको बता दे की हाल ही में रंजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक कुछ स्टार्स के साथ पुरानी फोटो शेयर की है।  शेयर की गई फोटो के साथ उन्होंने सुनील दत्त को याद किया है। उन्होंने बताया है उनका और सुनील दत्त का रिश्ता कितना गहरा और खास था। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। इस फोटो में राहुल राय भी काफी यंग नजर आ रहे है।

Ranjeet has made a record by giving rape scenes 150 times know what his mother says, 150 बार रेप सीन देकर रंजीत ने बना चुके हैं रिकॉर्ड, बलात्कारी के रोल में बेटे

रंजीत ने फोटो के  कैप्शन में एक्टर ने लिख, ‘इस वक्त दत्त साब को 104 बुखार था, वह दिल्ली से फ्लाइट लेकर मेरी फिल्म गजब-तमाशा के म्यूजिक रिलीज के मौके पर पहुंचे। मेरी लाइफ में वह हमेशा मौजूद रहे। आज भी मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। वो मेरे लिए न सिर्फ गॉडफादर थे बल्कि मैं जानता था कि वे मेरे लिए हमेशा अच्छा ही सोचते हैं बहुत केयर करते हैं। मैं जानता था कि मैं उन्हें कभी ना नहीं कह सकता, किसी भी चीज के लिए। मैं खुद को लकी मानता हूं कि वह मेरी जिंदगी के अहम पड़ाव का हिस्सा बने।

भाई का रोल निभाकर की एक्टिंग की शुरुआत, कई किरदारों ने बनाया खूंखार विलेन ,सुनील दत्त को मानते थे गॉडफादर - Ranjeet started career playing role of brother actor made ...

फिल्म इंडस्ट्री में लोग एक्टर को रंजीत के नाम से जानते हैं, जबकि उनका असली नाम गोपाल बेदी है. रंजीत को बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने ही बनाया था। रंजीत जब बॉलीवुड में अपनी जड़े जमाने में लगे हुए थे और काम की तलाश में थे तो उनकी मुलाकात एक पार्टी में सुनील दत्त से हुई थी। सुनील दत्त ने उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में काम करने का चांस दिया।

villain ranjeet told how he used to do negative role in bollywood movies ranjeet - रंजीत ऐसे करते थे फिल्मों में रेप सीन, लड़कियां उनसे करती थीं अजीब डिमांड 1

आपको बता दे की पहली फिल्म में उन्होंने भाई का किरदार निभाया था। इस तरह रंजीत ने बॉलीवुड में एंट्री की, लेकिन एक समय ऐसा आया जब रंजीत खूंखार विलेन बन गए और फैंस भी उनसे रियल लाइफ में डरने लगे थे। रंजीत को ये नाम भी उनके गॉडफादर सुनील दत्त ने ही दिया था।

104 डिग्री बुखार में भी मेरे म्यूजिक लॉन्च के लिए दिल्ली से आए थे सुनील दत्त : रंजीत - Hashtagu Hindi

बता दें कि रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे लेकिन नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग लेने के दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हो गई कि उन्हें अकादमी से ही निकाल दिया गया था। इसके बाद ही वह एक्टिंग लाइन में आए। करियर की शुरुआत में उन्होंने छोटे-मोटे किरदार निभाए., लेकिन देखते ही देखते वह इंडस्ट्री के खूंखार विलेन बन गए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *