कैटरीना कैफ से हसीन और खूबसूरत थी ये अभिनेत्री , आज कहां गुमनाम हो गई किसी को नहीं पता

60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री लीबी राणा : 

60 और 70 के दशक में कई हीरोइनें रहीं जो सिल्वर स्क्रीन पर अपना दमखम दिखाया। मुमताज से लेकर परवीन बॉबी, जीनत अमान जैसी कई हीरोइने अपने जलवे दिखाए। उसी दौर में एक ऐसी हीरोइन रही जिसने छोटी-छोटी भूमिकाओं के दम पर ही ऐसी पहचान पा ली कि हर कोई उसका दीवाना हो गया था।

एक्टर संजीव कुमार के साथ जोड़ी को मिली सहराना 

ये हीरोइन थीं लीबी राणा यानि निवेदिता। लीबी राणा ने 60 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी’, ‘फरिश्ता’, ‘ज्योति’, ‘धरती कहे पुकार के’ और ‘धुंध’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों ने लीबी राणा को एक अलग पहचान दी। फिल्म ‘ज्योति’ में एक्टर संजीव कुमार के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया..लेकिन जैसा कि देखा गया है कि जैसे ही आपके सितारे गर्दिश में पहुंचे, लोग आपसे कन्नी काटने लगते हैं। लीबी राणा के साथ भी शायद कुछ ऐसा ही हुआ। फिल्मों में जब लीबी राणा का सितारा धुंधलाने लगा तो लोग उन्हें भूल गए। आज भी फिल्म इंडस्ट्री को याद नहीं है कि ये हीरोइन कहां है। वो इस दुनिया में है भी या नहीं इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

एक वक्त बाद दुनिया से छिपती रही अभिनेत्री 

कभी जिस हीरोइन की अदाओं पर लोग मर-मिटते थे, एक वक्त ऐसा भी आया जब वो लोगों के सामने आने से कतराने लगी। कोई अगर पहचान भी ले कि वो लीबी राणा यानि निवेदिता हैं, वही लीबी जिसकी एक नजर भी लोगों को घायल कर देती थी, तो वो नजरें छुपाकर भागने लगती थीं। मशहूर फिल्म क्रिटिक खालिद मोहम्मद सालों पहले लीबी राणा से मुबंई के होटल ताज में एक बुक शॉप पर टकराए थे। लीबी राणा को देख खालिद तुरंत पहचान गए। जैसे ही खालिद ने हिम्मत जुटाकर लीबी राणा से कहा कि वो एक्ट्रेस लीबी राणा हैं, तो लीबी नजरें चुराकर भागने लगीं।

खालिद मोहम्मद को देखकर भाग गयी एक्ट्रेस 

अपनी उस मुलाकात का जिक्र करते हुए खालिद मोहम्मद ने तब कहा था, ‘टोके जाने पर लीबी वहां से भागने लगीं और कहा कि नहीं तुम्हे कोई गलतफहमी हुई है। काफी पूछने पर उनकी हिम्मत जवाब दे गई और उन्होंने कहा कि हां वो फिल्मों में थी। काफी मजा आता था फिल्मों में, लेकिन लोग तभी तक आपको सलाम करते हैं जब तक आपका सितारा बुलंद है ‘. ताज्जुब की बात है कि लीबी राणा जैसी एक्ट्रेस, जो लोगों के दिलों पर राज करती थीं, इस हाल में हैं। 60 और 70 के दशक की कैटरीना कैफ कहा जा सकता है लीबी को…वो थी हीं बला की खूबसूरत।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *