बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के रीमेक ने घुमा दिया दिमाग , मुनाफा कमाने के लिए बनाई इन फिल्मों मे डूबे करोड़ों रूपए

अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं कहानी और फिल्मों के पात्र बदलते रहते हैं कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है और कुछ औधे मुंह गिर जाती हैं। बॉलीवुड फिल्ममेकर्स अक्सर हिट फिल्म्स के रीमेक बनाते हैं बॉलीवुड में कई क्लासिक फिल्मों को रीमेक बने, लेकिन लोगों ने जैसी पहली फिल्म को रिस्पॉस दिया था वो नहीं मिला क्योंकि फिल्म की कहानी और एक्टिंग दोनों सब फेल बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिए बनाई इन फिल्मों पर लगाए करोड़ों डूब गए।

इतिहास की वो फिल्म जिसको कल के ही नहीं आज के बच्चे भी शौक से देखना चाहते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा, तो राम गोपाल वर्मा ने ‘शोले’ को अपने अंदाज में बनाया। लेकिन उनका अंदाज लोगों को पसंद नहीं। उन्होंने फिल्म बनाई ‘राम गोपाल वर्मा की आग’. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन जैसे बड़े नाम मौजूद थे, इसके बावजूद फिल्म को लोगों ने सिरे से नाकार दिया।

फिल्म ‘कर्ज’ को ऋषि कपूर की आइकॉनिक फिल्मों में शुमार किया जाता है। सुभाष घई ने इस फिल्म को निर्देशित किया था, जिसके गानों को आज भी लोग बड़े मन से सुनते हैं, लेकिन फिल्म ‘कर्ज’ का भी रीमेक बना, जिसको हिमेश रेश्मिया ने बनाने की गुस्ताखी की थी और इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर भी नजर आई थीं।

हिम्मतवाला, जिसका रीमेक साल 2013 में बनाया गया. जितेंद्र और श्रीदेवी के अलावा कादर खान, शक्ति कपूर जैसे मंझे कलाकार इस फिल्म में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, लेकिन रीमेक ने तो ये कहने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ऐसा किया क्यों? रीमेक में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही।

‘जंजीर’ को रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है। साल 2013 में राम चरण ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, माही गिल और संजय दत्त जैसे बड़े कलाकार भी थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई।

‘चश्मे बद्दूर’ हिंदी सिनेमा का वो क्लासिक फिल्म है, जिसमें फारुख शेख और दीप्ति नवल ने अपनी अदाकारी दिखाई थी। इस फिल्म को बॉलीवुड इतिहास की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में भी शुमार किया जाता है। फिल्म के रीमेक में तापसी पन्नू और अली फजल जैसे सितारे नजर आए, लेकिन इस फिल्म को फैंस ने फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में शुमार कर दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *