45 साल बाद फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के किरदार पर उठे सवालों को लेकर दिया जबाब , जाने क्या ?

सिनेमाजगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जीनत अमान आजकल  इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। उन्होंने 12 फरवरी को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया।

74302f5b7f.jpg
https://www.patrika.com/

बता दे की एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड कर रही हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से लुक टेस्ट की रेयर तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में इस फिल्म के किरदार पर उठे सवालों को लेकर जिक्र किया।

Zeenat Aman
https://www.amarujala.com/
बता दे की जीनत की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ 1978 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए एक पोस्ट जारी किया।
https://newsnetworkindia.com/
उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि उस समय उनकी बॉडी को लेकर काफी विवाद हुआ था। तस्वीरों में जीनत अमान को ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है।
16_02_2023-zeenat_aman_photos_23331196.jpg
https://www.patrika.com/b
यह तस्वीर जे पी सिंगल ने लुक टेस्ट के दौरान ली थी। हमने इससे आरके स्टूडियो में शूट किया था। मेरा कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था।’
जीनत अमान
https://www.amarujala.com/
जीनत ने आगे लिखा,’जो कोई भी बॉलीवुड का इतिहास जानता होगा। उसे पता होगा कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के रूपा के किरदार को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था। उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था लेकिन मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं निर्देशक की अभिनेत्री रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *