40 करोड़ के आलीशान घर में अपने फैमिली के साथ रहते हैं संजय दत्त , देखे संजय दत्त और उनके परिवार की कुछ अनदेखी Photos Inside

बालीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी वैसे तो काफी विवादों भरी रही। एक समय वो था जब उन पर ड्रग्स और देश के दुश्मनों की मदद करने जैसे गंभीर आरोप लगे और उनको सालों तक इस कृत्य के कारण जेल में रहना पड़ा, हालांकि जेल से वापस आने के बाद खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

40 करोड़ के इस महल जैसे घर में रहते हैं संजय दत्त, पत्नी और बच्चों संग जीते हैं रॉयल जिंदगी - IndiaFeeds

आपको बता दे की संजय दत्त जिस आलीशान मकान में रहते हैं, उसकी कीमत लगभग 40 करोड़ बताई जाती है। बिल्डिंग के हर फ्लोर को उन्होंने अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से डिजाइन करवाया है।

उनके घर में बना मंदिर तो देखने लायक है, इसके अलावा किचन भी काफी खूबसूरत बना हुआ है। उन्होंने अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए एक जिम भी बनवाया हुआ है।

40 करोड़ के इस महल जैसे घर में रहते हैं संजय दत्त जीते हैं रॉयल जिंदगी - Maharashtra Viral News

बता दे की संजू बाबा के घर में बेडरूम से लेकर बाथरूम भी काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। उनके घर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो किसी आलीशान महल से कम है।

जजेस की आपको पता है की संजय दत्त ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी रिचा शर्मा से हुई जो 9 साल चलने के बाद टूट गई। इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी, कुछ दिनों बाद इनसे भी तलाक ले लिया और फिर उन्होंने जानी-मानी अभिनेत्री मान्यता दत्त से शादी कर ली।

बेहद आलीशान है संजय दत्त का मुंबई वाला घर, जानें कितनी है अनुमानित कीमत | Housing News

आज के समय की बात की जाए तो संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मान्यता बहुत ही ज्यादा खुबसूरत और बोल्ड हैं, वो बालीवुड अभिनेत्री भी रह चुकी हैं।

40 करोड़ के इस महल जैसे घर में रहते हैं संजय दत्त, पत्नी और बच्चों संग जीते हैं रॉयल जिंदगी - IndiaFeeds

44 साल की मान्यता उम्र में संजय दत्त से पूरे 18 साल छोटी हैं। वो दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं फिर भी खूबसूरत दिखती हैं।साल 2008 में संजय दत्त शादी के बंधन में बंधे थे। संजय दत्त की पत्नी ने अपने करियर के दौरान लवर्स लाइ अस, गंगाजल, सबूत, देशद्रोही जैसी फिल्मों में काम किया।

Photos : 40 करोड़ रु के इस आलीशन घर में परिवार संग रहते हैं संजय दत्त, हर कोना है बेहद खूबसूरत

हालांकि इस दौरान वो ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकी। एक समय ऐसा भी था जब वो ब्री ग्रेड फिल्मों में काम किया करती थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *