फिल्म ‘शमशेरा’ 4 दिन ही हुई धाराशाई, अब तक महज इतना ही कारोबार कर पाई?

फिल्म ‘शमशेरा’ हुई फ्लॉप : 

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल हो गई है। फिल्म की कमाई में चौथे दिन काफी गिरावट आई। 22 जुलाई को रिलीज हुई ‘शमशेरा’ ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जबकि तीसरे दिन सिर्फ 11 करोड़ रुपए का व्यापार किया। बताया जा रहा है कि चौथे दिन फिल्म 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस नहीं कर पाई है। ऐसे में फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप मानी जा रही है।

‘शमशेरा’ नहीं दिखा पाई अपना कमाल

4 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 34 करोड़ हुआ है। माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई 45 करोड़ के आस-पास रह सकती है। 4 साल बाद पर्दे पर रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज हुई थी और ये भी परदे पर असर छोड़ने में कामयाब नहीं हुई। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। करण मल्होत्रा की इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी हैं। 

फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ बनी खतरा 

फिल्म को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन दर्शकों से उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिल्म को 4300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। कोरोना वायरस महामारी के बाद कोई भी फिल्म इतनी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। इस शुक्रवार को अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज हो रही है, जिससे शमशेरा को और ज्यादा नुकसान होगा। फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है, ऐसे में कह सकते हैं कि मेकर्स के लिए ये कितना बड़ा नुकसान है। 

बॉक्स ऑफिस पर ‘शमशेरा’ का न चल पाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा झटका है। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में कमाई के मामले में पिछड़ रही हैं। रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है।  इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। रणबीर के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *