आपस में 36 का आंकड़ा रखने वाली शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत दुश्मनी भुलाकर दोस्त बन गई हैंvहाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शर्लिन अपनी नई दोस्त राखी को फूल देते दिखाई दी ।
https://www.bhaskar.com/
इस दौरान वो राखी के गालों पर किस भी करती हैं। इसके अलावा दोनों का एक और वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें शर्लिन-राखी साथ बैठे दिखाई दे रही हैं।
https://www.bhaskar.com/
बता दे की शर्लिन की तरफ देखते हुए राखी ने कहा- ‘प्यार करते-करते शादी कर ली। कुछ समझ नहीं आया, बर्बाद होती गई।’ राखी की बात सुनकर शर्लिन ने कहा- ‘हमारी मुलाकात 9 फरवरी की शाम हुई थी। मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला है, तो आप खुश क्यों नहीं हैं? तब मुझे पता चला कि इनका राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग है, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है। वो लोगों के साथ फरेब करता है।’
https://www.livehindustan.com/
शर्लिन ने आगे कहा- ‘जब राखी ने मुझे बताया कि मैसूर की एक ईरानी लड़की साथ इनके पति ने यौन उत्पीड़न किया है, तो ये सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मुझे लगा, ओह माय गॉड, ये क्या हो रहा है। इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है।’
https://www.thelallantop.com/entertainmen
बता दे की आपने राखी-शर्लिन कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ बोलते देखा होगा हैं। ऐसे में दोनों की दोस्ती ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया है।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘जो एक दूसरे की जानी दुश्मन थीं, वो आज पक्की सहेली बन गई हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दो ड्रामा क्वीन एक फ्रेम में।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ गजब नौटंकी लगा रखी है, दुश्मन बनीं पक्की सहेली।’
https://www.bhaskar.com/
बता दे की पिछले कुछ समय से राखी सावंत की लाइफ बेहद मुश्किलों में है। पहले उनकी मां का देहांत हुआ और अब पति आदिल खान के साथ उनके रिश्ते बेहद खराब मोड़ पर आ गए हैं। राखी ने आदिल के खिलाफ धोखा देने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। इस कारण आदिल अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
50-60’s के दिग्गज अभिनेता: हिंदी सिनेमा के महान कलाकार देव आनंद साहब का कोई जवाब नहीं है। हिन्दी फिल्मों के सुपर स्टार रहे देव आनंद अपने समकालीन एक्टरों से हमेशा अलग थे। देव आनंद 50-60’s के एक दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे जिनके बोलने का अंदाज सबसे निराला था। देव साहब इंडस्ट्री के सबसे…
बॉलीवुड में करीना कपूर खान की अपनी एक अलग ही पहचान है। एक्ट्रेस से जुड़ी हर चीज कुछ ही समय में सुर्खियों में आ जाती है। शाहिद कपूर के साथ उनका रिश्ता कभी शहर में चर्चा का विषय था। यह जब वी मेट था जिसने उनका अंत देखा लेकिन केवल टशन में सैफ अली खान…
हर अनुभव जिससे हम गुजरते हैं वह हमें बदल देता है और हमें बढ़ने में मदद करता है। जैसे-जैसे हम हंसना और रोना, जीतना और हारना, बांटना और परवाह करना सीखते हैं, जीवन का अर्थ और सच्ची खुशी हमारे सामने खुल जाती है। बॉलीवुड में अपने अभिनय, हिट गानो एवं चुम्बन और विवाद वाली फिल्मो…
गोविंदा की फिल्म ‘हत्या’ में नजर आई बाल कलाकार : बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम कलाकारों के साथ ही बाल कलाकार भी चर्चा में आते रहे हैं। बॉलीवुड में गुजरे दौर से लेकर अब तक कई बाल कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीता है। अब बाल कलाकार में कोई लड़का हो या फिर लड़की।…
बॉलीवुड सितारों की हर एक तस्वीर को देखना उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं, खासकर ये सितारे पहले कैसे दिखते थे, क्या काम करते थे और उनका लाइफस्टाइल कैसा था, इस तरह की तमाम बातें जानने के लिए उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड रहते हैं। इसी क्रम में एक सुपरस्टार हीरोइन के बचपन की फोटो सामने…
दादा मुनि के नाम से मशहूर हुए अशोक कुमार : दादा मुनि के नाम से मशहूर अशोक कुमार अपने समय के बेहतरीन एक्टर थे। उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की। उन्हें बचपन से फ़िल्मों का शौक था। हालांकि वह एक्टर नहीं निर्देशक बनना चाहते थे।…