36 का आकड़ा रखने वाली बन गयी पक्की सहेली , एक दूसरे को गले मिलते और किस करती दिखी जानी दुश्मन

आपस में 36 का आंकड़ा रखने वाली शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत दुश्मनी भुलाकर दोस्त बन गई हैंvहाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शर्लिन अपनी नई दोस्त राखी को फूल देते दिखाई दी ।

राखी ने शर्लिन से माफी मांगी और दोनों ने एक-दूसरे की गलतियों को भुला दिया।
https://www.bhaskar.com/

इस दौरान वो राखी के गालों पर किस भी करती हैं। इसके अलावा दोनों का एक और वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें शर्लिन-राखी साथ बैठे दिखाई दे रही हैं।

कुछ समय पहले शर्लिन ने राखी के खिलाफ FIR की थी और उनपर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है।
https://www.bhaskar.com/

बता दे की शर्लिन की तरफ देखते हुए राखी ने कहा- ‘प्यार करते-करते शादी कर ली। कुछ समझ नहीं आया, बर्बाद होती गई।’ राखी की बात सुनकर शर्लिन ने कहा- ‘हमारी मुलाकात 9 फरवरी की शाम हुई थी। मैंने राखी से पूछा कि आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला है, तो आप खुश क्यों नहीं हैं? तब मुझे पता चला कि इनका राजकुमार दुनिया का सबसे महान ठग है, जो लोगों को बेवकूफ बनाता है। वो लोगों के साथ फरेब करता है।’

शर्लिन चोपड़ा का राखी सावंत पर पलटवार, कहा- गंजापन छिपाने के लिए लगाती हैं हेयर एक्सटेंशन
https://www.livehindustan.com/
शर्लिन ने आगे कहा- ‘जब राखी ने मुझे बताया कि मैसूर की एक ईरानी लड़की साथ इनके पति ने यौन उत्पीड़न किया है, तो ये सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। मुझे लगा, ओह माय गॉड, ये क्या हो रहा है। इस बंदे ने कितनी महिलाओं के साथ गलत किया है।’
Rakhi Sawant detained on Sherlyn Chopra complain
https://www.thelallantop.com/entertainmen
बता दे की आपने राखी-शर्लिन कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ बोलते देखा होगा हैं। ऐसे में दोनों की दोस्ती ने सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया है।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘जो एक दूसरे की जानी दुश्मन थीं, वो आज पक्की सहेली बन गई हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दो ड्रामा क्वीन एक फ्रेम में।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ गजब नौटंकी लगा रखी है, दुश्मन बनीं पक्की सहेली।’
राखी-शर्लिन ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए सभी गिले-शिकवे दूर किए।
https://www.bhaskar.com/
बता दे की पिछले कुछ समय से राखी सावंत की लाइफ बेहद मुश्किलों में है। पहले उनकी मां का देहांत हुआ और अब पति आदिल खान के साथ उनके रिश्ते बेहद खराब मोड़ पर आ गए हैं। राखी ने आदिल के खिलाफ धोखा देने और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। इस कारण आदिल अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *