फिल्म ‘परदेस’ की ‘ग़ुस्सैल आंटी’ तो याद होगी आपको?, जो अब 25 साल बाद देखती है कुछ ऐसी?

फ़िल्म ‘परदेस’ की  ‘ग़ुस्सैल आंटी’ उर्फ़ ‘माधुरी भाटिया’ : 

90s का दौर कमाल का था। बॉलीवुड के लिए तो ख़ास तौर पर। एक से बढ़कर एक फ़िल्में आई और ज़बरदस्त हिट हुई। जिसमे म्यूज़िक तो बहुत ही ग़ज़ब का था, जो आज तक लोगों का फ़ेवरेट बना हुआ है। साल 1997 में एक ऐसी ही  फ़िल्म ‘परदेस’  भी आई थी। फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, महिमा चौधरी, अमरीश पुरी समेत कई बड़े कलाकार थे। साथ ही फ़िल्म में कई साइड क़िरदारों ने भी काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इनमें से एक क़िरदार ग़ुस्सैल आंटी ‘नीता’ का भी था, जिसे माधुरी भाटिया ने निभाया था। 

गुस्सैल और निगेटिव किरदार का बेहतरीन पर्दशन 

फ़िल्म में माधुरी का रोल इतना निगेटिव था, कि उनको देखकर ख़ून खौल उठता था। मगर यही तो माधुरी भाटिया की खूबी थी कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस क़िरदार को इतना गुस्सैल और निगेटिव बना दिया।

अब इस फ़िल्म को करीब  25 साल हो गए है। इस दौरान माधुरी भाटिया का लुक भी पूरी तरह चेंज हो गया है। क्या आप जानते हैं कि वो आज कैसी दिखती हैं ?

माधुरी भाटिया अब पहले से काफ़ी उम्रदराज़ दिखने लगी हैं। मगर उनके जोश में कोई कमी नहीं है। वो इंस्टा पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ अपलोड करती रहती हैं।

बता दें, माधुरी एक थियेटर एक्टर हैं और बेहतरीन डांसर भी। वो आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। परदेस के अलावा वो ‘Kites, कुछ अपने कुछ पराये’ जैसी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी हालिया रिलीज़ ’36 फार्म हाउस’ नाम की वेब सीरीज़ थी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *