20 इयर्स तक रहता रहा अपनी पत्नी समझ साथ फिर दे दिया तलाक , 90 के दशक के जाने माने एक्टर दीपक तिजोरी अनोखी कहानी

दीपक तिजोरी 90 के दशक के जाने माने अभिनेता हैं फिल्मों में अक्सर वह या तो किसी हीरो के दोस्त या किसी के भाई की भूमिका में नजर आते रहे हैं।

https://newshindu.news/

बता दें कि दीपक तिजोरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ से की थी. दीपक ने अपने फिल्मी करियर में तकरीबन 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। दीपक ने फिल्मी दुनिया में सोलो स्टार बनने का सपना लेकर कदम रखा था.,लेकिन उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो सका था।

 

दीपक तिजोरी ने 1988 में फिल्म 'तेरा नाम मेरा नाम' से डेब्यू किया था. (फोटो साभारः Instagram/deepaktijoriteam)
https://hindi.news18.com/

आपको बता दे की जहां फिल्‍मी दुन‍िया में दीपक चमक रहे थे, वहीं उनकी पर्सनल ज‍िंदगी में पसरे अंधरे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दीपक तब चर्चा में आए तब उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को तलाक द‍िया। लेकिन ये तलाक साधारण तलाक नहीं था. बल्‍कि इसके पीछे की जब वजह सामने आईं तो हर कोई ये कहानी सुनकर दंग रहा गया।

A photograph of Tijori and Dare You's lead actress Alisha Khan at the film's first look launch.
https://en.wikipedia.org/wiki/Deepak_Tijori

बॉलीवुड में डिवॉर्स का दौर नया नहीं है । हालांकि जब दीपक ने अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए सोचा तो उन्हें पता चला कि वह अपनी जिस पत्नी के साथ 20 साल से रह रहे हैं, असल में वह उनकी पत्नी ही नहीं हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 में दीपक की पत्नी शिवानी तोमर ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया था।

deepak- India TV Hindi
https://www.indiatv.in/

दरअसल, दीपक तिजोरी और उनकी पत्नी शिवानी तोमर के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। एक्टर की पत्नी का मानना था कि दीपक का अफेयर दूसरी औरतों के साथ चल रहा था। हालांकि दीपक तिजोरी ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काउंसलर हायर किया था, जिसके बाद एक हैरान करने वाला सच सामने आया था। इस दौरान दीपक तिजोरी को पता चला कि उनकी पत्नी शिवानी ने अब तक अपने पहले पति को तलाक ही नहीं दिया था।

दीपक तिजोरी
https://hindi.filmibeat.com/

मिडिया  मुताबिक, जब दीपक तिजोरी और उनकी पत्नी तलाक को लेकर चर्चा में थे तो पता चला 20 साल से दीपक जिसे अपनी पत्नी मानकर साथ रहे हैं उनका तो अपने पहले पति से भी तलाक नहीं हुआ था. दीपक ने उनसे बिना तलाक ही शादी कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो उनकी लेकिन वो उनकी कानूनी पत्नी नहीं थी, क्योंकि उनका पहले पति से तलाक नहीं हुआ था। इसके बाद ये मामला काफी बढ़ गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *