1970 से 1974 के बीच की वो Top-5 फिल्में जिन्होंने हिला दिया Box-Office , जब सुपरस्टार की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था हॉल
बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों की बात की जाए, तो कुछ फिल्में आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं, जो साल 1970 से 1974 के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। ये वही दौर था, जब दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था।
आपको बता दे की साथ ही देव आनंद, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार भी अपनी-अपनी फिल्मों से सिनेमाघरों में छा गए थे, उनकी गड़गड़ाहट से पूरा बॉक्स ऑफिस गूंज गया था। तो आइए, जानते हैं साल 1970 से 1974 के बीच की उन फिल्मों के बारे में…


जॉनी मेरा नाम (1970): देव आनंद की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ को काफी पसंद किया गया था, जो रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी और विकिपीडिया की माने तो, यह साल 1970 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। विजय आनंद द्वारा निर्देशित यह एक क्राइम एक्शन फिल्म थी। फिल्म में निर्देशक के भाई देव आनंद और प्राण बचपन में बिछड़े भाइयों की भूमिका में थे। फिल्म में देव आनंद के अलावा हेमा मालिनी, जीवन, प्रेमनाथ, आई.एस. जौहर, इफ्तिखार, पद्मा खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

रोटी, कपड़ा और मकान (1974): ये वो फिल्म थी, जिसने अमिताभ बच्चन के डूबते करियर को चमका दिया था, क्योंकि इस फिल्म के पहले वह बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफल साबित हो रहे थे और उनकी यह फिल्म साल 1974 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई थी। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जो मनोज कुमार द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित थी।

सीता और गीता (1972): धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर यह फिल्म साल 1972 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जो सलीम-जावेद (सलीम खान और जावेद अख्तर) द्वारा लिखित और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित थी। फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल देखने को मिला था और संजीव कुमार, रूपेश कुमार, मनोरमा, सत्येन कप्पू, हनी ईरानी, प्रतिमा देवी, अलंकार जोशी और मास्टर रवि भी अहम भूमिकाओं में थे।
