200 फिल्मो में से 150 में रेप सीन देने वाले मशहूर खलनायक अभिनेता रंजीत को, फिल्म के सीन देखकर घर से बाहर निकल दिया था पिता जी ने

हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक अभिनेता रंजीत : 

हिंदी सिनेमा को क्लासिक बनाने में जितना योगदान एक्टर्स का है, उतना ही खलनायकों का भी है। बॉलीवुड में कई ऐसे खलनायक हुए जिनके आगे नायकों की चमक फीकी पड़ जाती थी। इन्हीं में से एक हैं अभिनेता रंजीत। विलेन रंजीत अपनी अदाकारी के लिए हमेशा ही वाहवाही बटोरते रहे है। रंजीत जिस तरह के रोल करते थे, उसकी वजह से उन्हें अपने घर और रिश्तेदारों के बीच काफी कुछ सहना पड़ता।

150 फिल्मों में दिए रैप सीन 

इतना ही नहीं, अपने किरदारों की वजह से उनकी मां भी उनसे नाराज होती थीं। रंजीत ने अपने फिल्मी करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि 150 फिल्मों में उन्होंने रेप सीन दिए हैं। रंजीत ने खुद एक बार टेलीविजन शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था।

माता-पिता ने तोड़ दिया था रिश्ता

रंजीत ने अपनी फैमिली के रिएक्शन के बारे में बताया कि बलात्कारी का रोल करते परिवार ने देखा तो मुझे घर के अंदर घुसने नहीं दिया। माता पिता और रिश्तेदारों ने नाता खत्म कर लिया। उन्होंने बताया कि मां ने तो यहां तक कह दिया था- तूने ऐसा काम किया है, अब हम लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे।”

रियल लाइफ में बिलकुल उलटे नेचर के है अभिनेता 

अमर अकबर एंथोनी, धर्मात्मा, हाउसफुल 2, नमक हलाल, प्रेम प्रतिज्ञा, करण-अर्जुन, लावारिस, कैदी, कोयला, मुकद्दर का सिकंदर, शर्मीली, खोटे सिक्के, इंकलाब, तेजा जैसी फिल्मों में काम कर चुके रंजीत ने अपने बारे में बताया कि निजी जीवन में वह फिल्मी जीवन से एक दम अलग हैं। उन्होंने जीवन में न कभी नॉन वेज खाया और न कभी शराब पी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *