नाजिया पॉप: 15 साल की उम्र में ‘फिरोज खान’ की फिल्म ‘कुर्बानी’ का सुपरहिट गाना गाया, 35 साल की उम्र में छोड़ गयी थी दुनिया
”नाजिया पॉप सिंगर ”महज एक गाने से क्या कोई सिंगर बॉलीवुड पर हमेशा के लिए छाप छोड़ सकता है।
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे लोग बेहद कम ही कलाकार होते हैं जो बहुत छोटी सी उम्र में ही लोगों के दिलों पर हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ जाते हैं। ”नाजिया पॉप सिंगर” थीं। नाजिया को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले ‘फिरोज खान’ थे। फिरोज खान ने नाजिया को पहली बार लंदन में एक पार्टी के दौरान सुना था । उन्हें नाजिया की आवाज इनती पसंद आई कि उन्होंने नाजिया को अपनी फिल्म ” कुर्बानी” में गाने का मौका दे दिया। इस समय नाजिया महज 15 साल की थीं। नाजिया ने इस फिल्म में जो गाना गाया वो ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए…’ था।
इस गाने से नाजिया रातों रात पॉप सिंगिंग स्टार बन गईं। और इसके लिए उनको बेस्ट प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला। इतना ही नहीं नाजिया को इसके बाद फिल्में भी ऑफर हुईं। लेकिन नाजिया ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। हा कुछ और हिंदी फिल्मों में गाने जरूर गाए। 1981 में इनका एल्बम ‘डिस्को दीवाने’ रिलीज हुआ था ।जो सुपरहिट हुआ था। नाजिया की पढ़ाई लंदन में हुई थी। उन्होंने लंदन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री की थी। इसके साथ ही उन्होंने low भी किया था। नाजिया ने अपने छोटे से सिंगिग करियर में ”बूम-बूम, यंग तरंग, हॉटलाइन, कैमरा कैमरा” नामक कई गाने गाए थे। इसके अलावा नाजिया खुद गीत लिखती भी थीं। फिल्म ‘कुर्बानी’ जिसका हिट गाना था ”आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए” जो जीनत अमान पर फिल्माया गया था। ये गाना उस वक्त जबरदस्त हिट हुआ था।
उस दौर में पब, डिस्को में जमकर बजाया जाता था। इसके अलावा ये गाना उस वक्त ऑर्केस्ट्रा की शान बन गया था । वहीं आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को गानी वालीं केवल 15 साल की पाकिस्तानी पॉप सिंगर थीं जिनका नाम था नाजिया हसन । इस गाने की पॉपुलैरिटी के बारे में इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए नाजिया हसन को बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। अब बात ये कि आखिर नाजिया को बॉलीवुड में ये गाना गाने का मौका मिला कैसे? दरअसल, इसका श्रेय भी फिरोज खान को ही जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंदन में फिरोज खान की पहली बार मुलाकात नाजिया से हुई थी। तब वो उनका गाना सुनकर उनके फैन बन गए थे। जिसके बाद ही उन्होंने कुर्बानी का ये गाना नाजिया को ऑफर किया और नाजिया ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया।
महज़ 15 साल की उम्र में गाया ये हिट गाना
जब नाजिया ने ये हिट गाना गाया था । उस वक्त पॉप सिंगर की उम्र महज 15 साल ही थी। लेकिन इतनी कम उम्र में इस तरह का गाना गाकर उन्होंने वाकई तारीफ के काबिल काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स ने बताया जाता है कि इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग का ऑफर भी मिला था, लेकिन चूंकि नाजिया को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसीलिए उन्होंने फिल्मों में काम करने का ऑफर स्वीकार नहीं किया था । फिलहाल नाजिया इस दुनिया में नहीं हैं। 35 साल की उम्र में ही नाजिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।