15 साल बड़े राजेश खन्ना के प्यार में दीवानी थीं टीना मुनीम , प्यार में मिला धोखा तो बन गयी अंबानी खानदान की बहू
एक्ट्रेस टीना मुनीम :
टीना मुनीम आज भी उतनी ही खूबसूरत और दिलकश लगती हैं जितनी अपने फिल्मी करियर के दौरान लगती थीं। लेकिन टीना अपनी फिल्मों को लेकर इतनी ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहीं, जितनी वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर रहीं। कई एक्टरों के साथ उनका अफेयर रहा, लेकिन राजेश खन्ना के साथ उनका अफेयर सबसे लंबा और सबसे चर्चित रहा था।
फिल्म ‘सौतन’ के दौरान टीना मुनीम और राजेश खन्ना नजदीक आए
कहा जाता है कि जब टीना मुनीम राजेश खन्ना से मिलीं तो उस वक्त उनका संजय दत्त से ब्रेक-अप ही हुआ था। लेकिन वो किसी और रिलेशनशिप में ना पड़कर करियर पर ध्यान देना चाहतीं थीं। पर ना जाने कब वो मोड़ आया जब टीना राजेश खन्ना के प्यार में गिरफ्तार हो गईं। टीना मुनीम और राजेश खन्ना एक-दूसरे के करीब आए फिल्म ‘सौतन’ के दौरान। हालांकि इससे पहले भी दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके थे, लेकिन ‘सौतन’ ने उनके बीच प्यार का बीच बोया और यहीं से उनके बीच प्रोफेशनल और पर्सनल अफेयर शुरु हो गया।
15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ लाइव इन रिलेशन में रही
उस वक्त राजेश खन्ना उम्र में टीना मुनीम से तकरीबन 15 साल बड़े थे, लेकिन टीना को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। वो तो राजेश खन्ना के प्यार में इस कदर पागल थीं कि उनसे शादी करना चाहती थीं। खबरों के मुताबिक टीना मुनीम कई सालों तक राजेश खन्ना के साथ लिव-इन में रहीं। हालांकि राजेश खन्ना शादी के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी पहले ही हो चुकी थी। टीना ये बात जानतीं थीं लेकिन फिर भी वो राजेश खन्ना पर फिदा हो गईं।
महंगे गिफ्ट, गहने और गाड़ियां दिया करते थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा थी कि वो कम उम्र की लड़कियों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते थे। राजेश भी टीना को खुश करने के लिए सारी हदें पार कर जाते थे। कभी टीना को महंगे गिफ्ट देते, गहने देते तो कभी गाड़ियां भी गिफ्ट करते। राजेश खन्ना जैसे प्रेमी को अपनी जिंदगी में पाकर टीना मुनीम बेहद खुश थीं। एक इंटरव्यू में तो उन्होंने कबूल भी किया था कि राजेश खन्ना और वो इतने करीब हैं कि एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि वो राजेश खन्ना की लुंगी और सिल्क कुर्ता भी पहन लेती थीं।
शादी का झूठा वादा किया
टीना के पास वो सबकुछ था जो वो चाहती थीं, लेकिन फिर भी एक बात की कमी उन्हें हमेशा खलती थी। वो थी राजेश खन्ना से शादी करना, लेकिन राजेश थे कि शादी के लिए राजी ही नहीं थे। टीना ने ठान ही लिया कि वो राजेश खन्ना को शादी के लिए मनाकर ही रहेंगी और उन्होंने रोज इसी की रट लगानी शुरु कर दी, लेकिन वो जानती थीं कि जब तक राजेश खन्ना डिंपल को तलाक नहीं देंगे वो उनसे शादी नहीं करेंगे। काफी वक्त तक राजेश खन्ना टीना मुनीम को झूठी दिलासा देते रहे कि वो उनसे शादी करेंगे, लेकिन टीना को अहसास हो गया कि राजेश खन्ना उनसे शादी नहीं करने वाले और बस उन्होंने राजेश खन्ना से रिश्ता खत्म कर लिया।
केलिफोर्निया चली गए अभिनेत्री
इस बारे में टीना मुनीम ने किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन एक बार एक इंटरव्यू में उन्होंने ये कहकर सनसनी मचा दी कि राजेश खन्ना किसी से प्यार करने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने हमेशा खुद से ही प्यार किया है। इसके बाद टीना मुनीम अपनी आगे की पढ़ाई करने केलिफोर्निया चली गईं जबकि राजेश खन्ना अपने करियर में बिजी हो गए। और इस तरह एक प्यारी सी लव स्टोरी का दुखद अंत हो गया।