जब 15 मिनट के अल्टीमेटम पर प्यार का दाव खेला था इस एक्टर्स ने , सलमान खान के साथ कर चुकी है काम : देखे Photos

54 साल की हो चुकीं भाग्यश्री भले ही अपनी फिटनेस से बॉलीवुड की नई-नई एक्ट्रेस को मात देती हो, लेकिन सच कहा जाए तो उनका असली वाला चार्म खत्म हो चुका है, जो आज से करीब 33 साल पहले यानी 1989 में देखा गया था। सलमान खान के साथ बॉलीवुड में रातों रात पहचान बनाने वाली भाग्यश्री तीन दशक पहले बेहद सुंदर और उम्दा एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं।

प्यार है तो 15 मिनट में मिलो', सलमान की 'गर्लफ्रेंड' का अल्टीमेटम पाकर भागा बिजनेसमैन, चंद पलों मे बदली कहानी - Salman Khan On Screen Girlfriend Bhagyashree gave ...

अगर उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर नहीं छोड़ा होता तो वह आज की सबसे ज्यादा हाईपेड एक्ट्रेसेस में शुमार होतीं। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि अब वह फ्लॉफ एक्ट्रेस बन एक गुमनामी की जिंदगी बसर कर रही हैं।

भाग्यश्री ने परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में की थी शादी, फिल्मी है लव स्टोरी | Know Interesting Love Story Of Bhagyashree And Her Husband Himalaya Dasani On Actress Birthday – TV9 Bharatvarsh

 

आपको बता दे की 23 फरवरी, 1969 को मुंबई में जन्मीं भाग्यश्री सांगली की पटवर्धन रॉयल मराठी फैमिली से ताल्लुक रखती है। ‘मैंने प्यार किया’ सुपरहिट देने के बाद भी भाग्यश्री का करियर फ्लॉप ही रहा। कहा जाता है कि भाग्यश्री ने खुद अपने भाग्य पर कुल्हाड़ी मारी थी। वह उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं जिनके लिए प्यार ही सब कुछ था। यानी वह अपने प्यार यानी ब्वॉयफ्रेंड हिमालय दासानी को पाने के लिए सारे हदें पार कर चुकी थीं। परिवार से बगावत करने के साथ ही उन्होंने फलता-फूलता करियर भी छोड़ दिया।

डेढ़ सालों तक पति से अलग रही थीं एक्ट्रेस भाग्यश्री, 30 सालों बाद किया शॉकिंग खुलासा – News18 हिंदी

रिपोर्ट्स के अनुसार, भाग्यश्री-हिमालय दासानी स्कूल फ्रेंड थे। दोनों स्कूल के वक्त से एक दूसरे को पसंद करते थे। हालांकि पढ़ाई और काम के चक्कर में हिमालय अमेरिका चले गए थे। वहीं भाग्यश्री फिल्मों में काम करने लगीं। फिल्म मैंने प्यार किया के बाद उन्होंने हिमालय से शादी करने का फैसला किया। हालांकि भाग्यश्री के फैसले से उनके घरवाले राजी नहीं थे। घरवाले इस शादी के इतने विरोध में थे वे लोग भाग्यश्री को हिमालय से मिलने भी नहीं देते थे।

Bhagyashree and her Husband Himalay Dassani participate dance reality show Smart Jodi watch video - भाग्यश्री पति हिमालय दसानी के साथ डांस रियालिटी शो स्मार्ट जोड़ी में आएंगी नजर, पति ...

आपको बता दे की एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कहा था कि जब दोनों साथ में नहीं थे तो वह इस अहसास आज भी याद कर डर जाती हैं।  ये बातें उन दिनों की जब दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन पेरेंट्स दोनों को न मिलने दे रहे थे और न फोन करने दे रहे थे।  हालांकि किसी तरह भाग्यश्री ने हिमालय को फोन किया और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आखिरी बार पूछा था।
Smart Jodi Bhagyashree did something first night of marriage husband Himalaya dasani not expected - Entertainment News India - Smart Jodi: भाग्यश्री ने शादी की पहली रात को किया था कुछ ऐसा,

भाग्यश्री ने कहा कि यह फैसले का दिन था कि या तो मैं हमेशा के लिए उनकी जिंदगी में रहूंगी या फिर कभी नहीं रहूंगी।  मैं अपना घर छोड़ रही हूं। अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो 15 मिनट मुझे मिलो। इसके बाद फोन काट दिया और हिमालय का इंतजार करने लगी।

 

बता दे की हिमालय भी भाग्यश्री के प्यार में दीवाने थे। वह भी भाग्यश्री के बिना नहीं रह सकते थे। भाग्यश्री के अल्टीमेटम देने के बाद वह 15 मिनट के अंदर भाग्यश्री के घर के नीचे आ गए। इसके बाद दोनों ने भाग कर एक मंदिर में जाकर शादी कर ली थी।

Salman Khan Actress Bhagyashree was pregnant before marriage at the age of 17 years, cried a lot during the shooting of a scene in the film Maine Pyar Kiya - 17 साल

भाग्यश्री ने बताया था कि इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे। साल 1990 में कपल की शादी हुई थी। आज हिमालय और भाग्यश्री के दो बच्चे हैं. बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।

Bhagyashree Applies These 3 Things on Her Face to Look Younger | bhagyashree applies these 3 things on her face to look younger | HerZindagi

बता दें कि फिल्म भाग्यश्री मैंने प्यार किया के बाद ‘कैद में बुलबुल’, ‘त्यागी’, ‘पायल’, ‘घर आया मेरा परदेसी’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। हालांकि ये सभी फिल्में फ्लॉफ साबित हुईं। बता दें कि हिमालय दासानी का कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर चुके हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *