14 साल के करियर में हुईं कई बार रिजेक्ट हुई नुसरत भरूचा , फिर साउथ के सुपरस्टार बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास के साथ ‘छत्रपति’ मे आई नज़र : Photos Inside

साल 2005 में आई प्रभास अभिनीत एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘छत्रपति’ का हिंदी रीमेक पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में हैं।इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनवास अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं।अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।’छत्रपति’ के हिंदी रीमेक में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस खबर की पुष्टि उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिए की है।

Watch Video: Nushrat Bharucha Papped Outside A Vet Clinic In Bandra - Zee5 News

साउथ सिनेमा अब दुनियाभर में अपनी धूम मचा रहा है। अब ऑडियंस को जितना बॉलीवुड फिल्में देखने का इंतजार रहता है, उतना ही साउथ फिल्में देखने का भी इंतजार होता है। साउथ सिनेमा के कुछ कलाकार नॉर्थ ऑडियंस के बीच भी अपना दमखम दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। अब खबर है कि तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा सई श्रीनिवास हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं। बेल्लमकोंडा सई की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है।

New Jodi Alert! Nushrratt Bharuccha Joins Forces With South Sensation Sreenivas Bellamkonda In The Hindi Remake

नुसरत ने बेल्लमकोंडा संग एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक सपना सच हो गया। छत्रपति में सपना के रूप में नुसरत से मिलिए।’फिल्म ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमेक में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।वीवी विनायक ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमके का निर्देशन करेंगे। पेन स्टूडियोज द्वारा निर्देशित यह फिल्म डॉ जयंतीलाल गडा द्वारा निर्मित है।

Bareilly Ke Bazaar mein new song from chatrapathi teaser released starrer Nushrratt Bharuccha | 'बरेली के बाजार में' टूटेगी सैंडल, नुसरत भरूचा ने गाने के टीजर में लगाया ग्लैमर का तड़का -

छत्रपति वीवी विनायक द्वारा निर्देशित और वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित है। मूल फिल्म में प्रभास और श्रिया सरन मुख्य भूमिका में हैं। 2005 में रिलीज़ हुई एक्शन ड्रामा। रीमेक में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 मई, 2023 को रिलीज होने वाली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *