बॉलीवुड में किरण खेर बनी कूलेस्ट मां – माँ के किरदार को नए सिरे से परिभाषित किया

किरण खेर निस्संदेह भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे कूलेस्ट  माँ रही , उनके पात्रों ने एक बदलते समाज और संबंधित मनोरंजन की मांग को देखते हुए नए प्रकार की माँ के किरदार पेश किए।

खासकर उनके द्वारा किए निभाए गए फिल्म खूबसूरत, दोस्ताना , हम तुम, कल  हो न हो , ओम शांति ओम, रंग दे बसंती में। उन्होने अपने   किरदारों में ड्रामा  और मस्ती ( फन ) का एक बैलेंस मिश्रण किए जो समान्य नहीं होता , हर माँ  अपने बच्चों के साथ दोस्ती करने की चाहा रखती है और कई हद तक इसी प्रकार के रोल किरणजी ने किये और बड़ी सफलता से किये ।

फिल्म हम तुम में रति ,परमिंदर बॉबी प्रकाश  ( किरण )को कहती है की  जिंदगी जीना कोई आपसे सीखे  फिल्म में  वह एक सिंगल मदर हैं लेकिन वह कभी इस बारे में शिकायत नहीं करती हैं। हां   एक समर्पित मां हैं लेकिन उनमें एक पूर्ण जीवन जीने की इच्छा भी है।

आज किरण एक सफल  थिएटर, फिल्म,टेलीविजन कलाकार ,  गायिका, मनोरंजन निर्माता और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं।  चंडीगढ़ से भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुनी गईं ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *