बस एक दो तीन चार ओर बन गयी माधुरी दीक्षित हिंदी फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री
माधुरी दीक्षित नेने एक भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। हिंदी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक, वह 70 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं। अपनी सुंदरता, नृत्य कौशल और मजबूत चरित्रों के लिए आलोचकों द्वारा विख्यात, दीक्षित के शुरुआती करियर को उनके प्रदर्शनों की सूची का बड़ा करने से पहले ज्यादातर रोमांटिक और पारिवारिक फिल्मो द्वारा आकार दिया गया था।
1984 में फिल्म अबोध में एक प्रमुख भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। तेजाब (1988) के 1 2 3 साथ उनको बड़ी सफलता मिली उनका यह गाना भारत का गाना बन गया किया गली की नुक्कड़ जहा देखो एक दो तीन गाने की धूम थी इसके बाद उन्होंने खुद को सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मो की नायिका के रूम में सेटल किया, अनिल कपूर के साथ एक के बाद बड़ी फिल्मे की जैसे –
हिफाजत, जमाई राजा , जीवन एक संघर्ष, खेल , राज कुमार , बेटा , पुकार , परिंदा आदि – बेटा के गाने धक् धक् से उनको धक् धक् गर्ल कहा जाने लगा, उनकी जोड़ी संजय दत्त , जैकी श्रॉफ और सलमान के साथ भी खूब जमी इसके साथ – थानेदार , कानून अपना अपना , साहिबान , त्रिदेव , वर्दी , साजन दिल तेरा आशिक – चोली के पीछे गाने के साथ वह सफलता के सर्वोच्या पद पर पहुंच चुकी थी ।
हम आपके है कौन की निशा न उनको भारत के हर घर में पंहुचा दिया , इसके साथ उन्होंने कुछ ऑफ बीट फिल्मे भी की जो उनके फैंस को बहुत पसंद आयी – जैसे गज गामिनी , लज्जा , मृत्युदंड , गुलाब गैंग , डेढ़ इश्किया , प्रहार ( बिना मेक उप के कार्य किया ).
शाहरूख खान के साथ भी अंजाम , दिल तो पागल है , हम तुम्हारे है सनम जैसी सफल फिल्मे की । उनकी फिल्म दिल , राजा , प्रेम प्रतिज्ञा को भी बहुत पसंद किया गया ।
रिकॉर्ड 17 नामांकन में से छह फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। 2008 में, भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया,
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा और डांस दीवाने के तीन सीज़न के लिए एक टैलेंट जज के रूप में काम कर रह है , उनको ऑनलाइन डांस क्लासेज भी चलती है इसके कोई शक नहीं है की उन्होने अपनी दम पर फिल्म जगत में अपने आप को स्थापित किया अब वेब सीरीज में भी कार्य कर रही है ।
जन्मदिन की बधाई – टीम XoomXing