तेरे जैसा यार कहा – कहा ऐसा याराना ( म्यूजिकल हिट ऑफ़ 1981 )
साल 1981 में आयी फिल्म याराना जिसमे मुख्या कलाकार थे अमिताभ बच्चन , अमजद खान , नीतू सिंह , तनूजा , कादर खान फिल्म को बनाया था नाड़िआवला साब ने और निर्देशित किआ राकेश कुमार ने, अमिताभ और अमजद ने कई फिल्मो मैं नायक और खलनायक के रूम मैं काम किया हुआ था परन्तु ये फिल्म थी दोस्ती की ,दोस्त के ऊपर उनके प्यार व त्याग पर यहाँ तक की इस फिल्म का नाम पहले – यार मेरा
एक लेखक और कवि हैं जो अपने काम को तथ्य, कल्पना, फंतासी या तीनों के मिश्रण पर आधारित करते हैं। और हिंदी फिल्म के गीतकार हैं जो मुख्य रूप से सोचते हैं कि एक गीत अपनी कल्पना, मौखिक कौशल और गीत की धुन के साथ मिश्रण करने की क्षमता का उपयोग करने से पहले स्क्रीन पर कैसे दिखाई देगा। इस फिल्म का संगीत सुपर डुपर हिट हुआ जो बनाया था राजेश रोशन ने गीत लिखे थे अनजान ने ।
किशोर कुमार द्वारा गाए गए तीन गाने, “छूकर मेरे मन को,” “तेरे जैसा यार कहां,” और “सारा जमाना हसीनों का दीवाना“, सुपरहिट थे और अभी भी पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म में कोई भी गीत फीमेल वौइस् में नहीं है । फिल्म दो अन्य गीत बही भोले मेरे यार को मना दे, बिशन चाचा कुछ गाओ ।
पहली बार ऐसा हुआ थे की फिल्म में दो गीत एक के बाद सीधे प्रस्तुत हुए – छूकर मेरे मन को किया तूने किया इषारा और फिर सारा जमाना हसीनों का दीवाना ,”सारा ज़माना हसीनों का दीवाना” विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि अमिताभ बच्चन के बिजली के बल्बों से लगे कपड़ों के साथ नृत्य, जिसे उन्होंने स्वयं अपने कपड़ों के नीचे से संचालित किया, नृत्य करते समय पूर्ण सिंक्रनाइज़ेशन बनाए रखा।
इस गाने को शूट किया गया थे नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम , कलकत्ता में जहा हज़्ज़ारो लोगो का हुजूम था आधे गीत में तो जनता थी परन्तु गाने के दूसरे भाग में स्टैडियम को खाली कराया गया इसे गाने में अमिताभ ने एक आइकोनिक जैकेट पहनी जिसमे कई बल्ब लगे थे अमिताभ को धुन के मुताबिक इसको अपने हाथ से कण्ट्रोल करना था जो उन्होने बहुत सहज गाने के संगीत के लय के साथ किया ।
नीतू सिंह ने भी बताती है की इस फिल्म के कुछ गीतों का निर्देशन उन्होने भी किया जहा अमिताभ को उन्होने डांस करवाया । उन्ही दिनों नीतू सिंह की शादी ऋषि कपूर से होने वाली थी और नीतू जी फिल्म की शूटिंग के बीच जहा बड़ा गाना सारा जमाना शूट हो रहा था वापस मुंबई जाना चाहा रही थी उनकी ऋषि से बात भी नहीं हो पा रही थी जैसे ही ये बात अमिताभ को पता लगी उन्होने फिल्म निर्माता से कहकर उनका टिकट मुंबई के लिए करवा दिया और कहा की बाकी गाने को वह संभाल लेंगे और आप गौर करेंगे गाने के आधे भाग मे नीतू नहीं दिखाई देती है पर गाना और डांस सुपर हिट हो जाता है ।
2017 मे आयी ह्रितिक रोशन की फिल्म काबिल मे उर्वशी ने भी इसी गीत पर डांस किया जो बहुत चर्चित रहा ।
फिल्म के कुछ ऐसे सीन तो जो असल जिंदगी मे अमजद खान के साथ हुए थे उनके बेटे बताते है की मेरे पिता को लोगों की मदद करने और बहुत सारे पैसे देने की आदत थी। निर्माता घर आए और उन्हें अपने घरों की चाबियों का वादा करते हुए उन्हें कहानियां सुनाईं। उन्होंने उनके माध्यम से देखा लेकिन पैसे की परवाह नहीं की। उन्होंने यहां तक कि अपना पैसा दोस्तों के पास रखा और बैंकों के पास नहीं। जब उनका निधन हुआ, तो निर्माताओं पर उन पर ₹1 करोड़ 25 लाख का बकाया था। लेकिन किसी भी कोई भी भुगतान नहीं किया, पर अमजद यारो के यार थे वही गुण उनके परिवार मे आये उन्होने किसी से शिकयत शिकवा नहीं किया ।
अमजद खान को इस फिल्म के लिए पुरस्कार भी मिला आज भी मित्र यार दोस्ती यारां की बात आती है तो हर कोई यही बोलता है –
तेरे जैसा यार कहा कहा ऐसा यारना याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना , दोस्तों जिंदगी छोटी है किसी से किस बात से नाराज़ या लड़ने की जरूरत नहीं मन मुटाव की बही नहीं – अच्छे और सच्चे दोस्त बहुत मुश्किल से किस्मत वालों को मिलते है उनका सम्मान करिये और उनसे प्यार