जब देसी गर्ल ने किया ऐसा धमाका की एक फिल्म में 12 किरदार – जानो अपनी राशि

बॉलीवुड  फिल्मों में डबल रोल का प्रचलन लंबे समय से चला आ रहा है. ऐसी फिल्में दर्शकों को पसंद भी आती है. ऐसे में जरा सोचिए किसी फिल्म में एक कलाकार को ट्रिपल से भी ज्यादा रोल में देखकर कितना मजा आता होगा.साल 2009 फिल्म ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 12 भूमिका निभाई है. ‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका के साथ थे  उनके एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा. इस फिल्म में प्रियंका अपने  हर राशि के हिसाब से किरदारों में दिखी हैं.  इस फिल्म में उन्होंने अंजलि, संजना, काजल, हंसा, रजनी, चन्द्रिका, मल्लिका, नंदिनी, भावना, पूजा, विशाखा और झंखाना का किरदार निभाया है. जो बहुत बड़ा कमाल है ।

‘व्हाट्स योर राशि’ में प्रियंका के साथ हैं उनके एक्स बॉयफ्रेंड हरमन बावेजा भी रहे हैं. इस फिल्म में प्रियंका अपने एक साथ इतने किरदारों में हर राशि के हिसाब से दिखी हैं.

Was I really 17 then: Priyanka nostalgic on Miss World anniversary - Movies News

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका ने बॉलीवुड में फिल्म द हीरो से करियर शुरू किया. उनकी यह पहली फिल्म काफी हिट रही. जिसके बाद प्रियंका की बॉलीवुड में डिमांड बढती चली गयी ।

49+] What's Your Wallpaper on WallpaperSafari

अभिनेत्री प्रियंका की फिल्म मेरी कॉम उनके करियर की उत्कृष्ट फिल्म कही जाती है. इस फिल्म में ऐक्टिंग के अलावा उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा से इंटरनैशनल लेवल पर भी बड़ी पहचान बनाई है.प्रियंका को गाना गाने का भी काफी शौक है और इन्होंने कई गाने भी गा रखे हैं. साल 2013 में आया इनका एक्जोटिक गाना काफी प्रसिद्ध रहा था और ये गाना इन्होंने प्रसिद्ध गायक पिटबुल के साथ गया है.  इस गाने का अलावा प्रियंका ने मैरिकॉम फिल्म में एक छोटी सी लोरी भी गाई थी.

उनकी यह फिल्मे  इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी चर्चा में रही.प्रियंका की भारत के अलावा विदेश में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।अभिनेत्री प्रियंका ने अबतक करीब 50 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं. जिनमें ‘अंदाज, बर्फी, फैशन, क्रिश , कमीने , सात खून माफ़ , दोस्ताना  जैसी फिल्म शामिल है. इसके अलावा प्रियंका एक अमेरिकी सीरियल क्वांटिको में भी काम करने का मौका हासिल कर चुकी है ।

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की रिलेशनशिप  और कुछ ही महीने की डेटिंग के बाद शादी का फैसला लेते हुए एक-दूसरे को हमसफर बना लिया, तो सभी हैरान रह गए। दो बिल्कुल अलग कल्चर, धर्म और परवरिश वाले लोगों का यूं एक हो जाना वाकई में सरप्राइजिंग था।

बॉलीवुड की यह देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा खुद मानती हैं कि जब वह यहां आयी थी उनके मन में काफी डर था. वह काफी सहमी थी, लेकिन मेरे फैंस ने मेरा डर दूर किया और मुझे ताकत दी. इसी वजह से आज मैं इतने बड़े मुकाम पर पहुंची हूं.प्रियंका चोपड़ा का नाम दुनिया भर की सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है और आज ये पहली ऐसी भारतीय अभिनेत्री बन चुकी हैं जो कि अतंराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने में सफल हुई हैं.।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *