क्या आप जानते है उर्मिला और मोहसिन की लव स्टोरी , बड़ी ही अनोखी रही है उर्मिला की love life : देखे Photos
दोस्तों, उर्मिला का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है सिंगिंग और डांसिंग से लेकर एक्टिंग तक, उन्होंने हर तरफ अपनी छाप छोड़ी किस्मत तो उन्होंने सियासत में भी आजमाई, लेकिन चुनाव में हार मिलने के बाद छह महीने में ही हाथ जोड़कर विदा ले ली।

आपको बता दे की उर्मिला ने साल 2016 में आज ही के दिन यानी 3 मार्च को खुद से नौ साल छोटे मोहसिन मीर अख्तर से शादी की थी। इसके लिए उर्मिला ने जाति-धर्म की दीवार भी गिरा दी थी।

आपको बता दे की उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात मनीष मल्होत्रा के माध्यम से हुई थी, जो दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं।

यह मुलाकात मनीष की भतीजी रिद्धि की शादी में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद मोहसिन ने कई बार उर्मिला से बात करने की कोशिश की
करीब एक साल तक मोहसिन उर्मिला के चक्कर काटते रहे। आखिर में वह कामयाब हो गए और उनकी बातचीत शुरू हो गई।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पेशे से कारोबारी मोहसिन एक्टिंग भी कर चुके हैं। वह जोया अख्तर की ‘लक बाय चांस’ में नजर आए थे।

इसके अलावा 2007 के दौरान हुई मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में मोहसिन दूसरे रनर अप रहे थे। साथ ही, वह मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग भी कर चुके हैं।