आशिकी- 90 की सुपर हिट फिल्म जिसके गानों ने मचा दिए था तहलका – जाने
आशिकी के गाने 1989 में एक म्यूजिकल एल्बम बनाने के लिए रिकॉर्ड किए गए थे, लेकिन जब महेश भट्ट ने गाने सुने, तो उन्होंने गुलशन कुमार को इस पर फिल्म बनाने का ओर दोनों चाहते थे की किसी नयी जोड़ी का मौका दे बहुत लोगों के ऑडिशन हुए अंत मैं फाइनल किया गया – राहुल रॉय और पूजा भट्ट परन्तु बाद मैं पूजा ने ये फिल्म नहीं की और अनु अग्रवाल को ये मौका मिला उनके साथ दीपक तिजोरी भी एक दोस्त के रूप मैं नज़र आये । कहा जाता है की महेश जी किसी कार्य से प्रतीष्ठित पत्रिका की संपादक इंद्रा रॉय से मिलने गए वह उनको मिले राहुल जो इंद्रा के पुत्र है , वह अनु को भी एक पार्टी में मिले शुरु में उन्होने भी मना कर दिया था उसके बाद कह मान गयी
राहुल रॉय की आवाज़ से महेशजी कुछ संतुष्ट नहीं थे लिहाजा उन्होने आदित्य पंचोली से कहा और उन्होने इंकार भी नहीं किया ।
जैसे की पहले बताया की इसके पहले संगीत एल्बम के हिसाब से बनाया गया था परतु फिल्मे के एल्बम रिलीज़ हुए रिकॉर्ड बिक्री हुई लगभग 20 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई, यह अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला बॉलीवुड साउंडट्रैक एल्बम बन गया। नदीम श्रवड कुमार शानू रातों रात बहुत बड़े स्टार हो गए एल्बम में 12 गाने थे एक से एक सुपर हिट ,T सीरीज के लिए येह एक बहुत बड़ी सफलता थी उसके बाद गुलशन जी इसी टीम के साथ बहुत एल्बम गीत बने और अनुराधा पौडवाल भी खूब प्रसिद्ध हुई।
कुमार शानू का एक छोटा से केमीओ भी है इस फिल्म में , राहुल ने खुद करीबन 50 फिल्मे sign की थी इस फिल्म के बाद परतु बाद में कई फिल्मो का एडवांस लौटा दिया था
राहुल रॉय ऐसे हिट हुए की कई युवा उपहार में इसी एल्बम को अपनी प्रेमिकाओ को देने लगे कुछ गिटार बजाना सीखने लगे कुछ ने अपने हेअरकट भी उन्ही के अनुसार रखना शरू कर दिए
आज भी इसी टाइटल पर फिल्मे बन रही है , हनी सिंह ने भी ह्रितिक रोशन और सोनम कपूर पर एक म्यूजिक विडिओ बनाया वह भी बहुत चला ।
फिल्म का पोस्टर भी बहुत चर्चा में रहा क्योकि नए कलाकार थे और महेशजी चाहते थे की लोग फिल्म में ही इनको देखे ।