अमेरिकी-पाकिस्तानी फैशन मॉडल बनी रॉकस्टार की मुख्य हीरोइन कौन थी जाने
नरगिस फाखरी एक अमेरिकी-पाकिस्तानी फैशन मॉडल व अभिनेत्री है।नरगिस ने 16 साल की उम्र में बतौर मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उसके बाद वह अमेरिका के नेक्स्ट टॉप मॉडल (2004) के दूसरे और तीसरे सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में दिखाई दीं. उसने बाद अमेरिका में पेशेवर रूप में मॉडलिंग की और फ्रीलांस एजेंसियों के लिए काम किया और नियमित रूप से फैशन शो में दिखाई देती हैं.
नरगिस ने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू किया. फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता रनबीर कपूर दिखाई दिए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रही. इस फिल्म के लिए फिल्म के दोनों लीड को आइफा हॉटेस्ट पेअर अवार्ड से नवाजा गया था. इसके बाद नरगिस फिल्म मद्रास कैफे में नज़र आईं. इस फिल्म में उन्होंने जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था. नरगिस दो फिल्मों में बतौर आइटम गर्ल भी नजर आ चुकी हैं. जिसमे से उनका एक आइटम सांग शाहिद कपूर के साथ था –फटा पोस्टर निकला हीरो और दूसरा किक सलमान खान के साथ दिखीं.
बाद मैं उन्होने वरुण धवन के साथ अन्य फिल्म मैं तेरा हीरो , अज़हर और हाउसफुल जैसी फिल्मो मैं और कार्य किया ।बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिर फाखरी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री अब दो साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, लेकिन इस बार साउथ की फिल्म के साथ। नरगिस साल 2015 में हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में भी नजर आई थीं। आखिरी बार नरगिस साल 2020 में ओटीटी पर आई फिल्म ‘टोरबाज’ में दिखी थीं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त और राहुल देव भी थे।
अभी हाल में उन्होने कान्स रेड कारपेट पर नरगिस फाखरी ने अपनी अदाओं से जलवे बिखेरे थे ।